Sachin Pilot New Political Party: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच जारी आपसी खींचातानी अब निर्णायक मोड़ पर आ गई है। सचिन पायलट ने अपने लिए अपनी अलग राह ढूंढना शुरू कर दिया है। उन्होंने अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने का भी फैसला कर लिया है। आगामी 11 जून को सचिन पायलट अपने पिता के पुण्यतिथि के अवसर पर अपने गांव से अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। सचिन पायलट के इस बड़े फैसले के बाद से ही राजस्थान की राजनीति का पारा हाई हो गया है। सचिन पायलट के इस निर्णय के बाद कांग्रेस आलाकमान सकते में है।
पूरे प्रदेश में निकलेंगे रथ यात्रा
यही नहीं राजस्थान में अपनी जमीन को मजबूत करने के लिए सचिन पायलट पूरे प्रदेश भर में रथयात्रा भी निकालने वाले हैं। इसके लिए नई पार्टी के संभावित नाम के आधार पर रथ को भी तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। सचिन पायलट के इस फैसले से चुनावी साल से गुजर रहे राजस्थान की राजनीतिक हवा में अचानक गर्मी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि, नए फैसले के साथ ही पायलट ने अपने क्षेत्रीय संगठन को मजबूत करने के लिए दिन रात एक कर दी है।
प्रगतिशील कांग्रेस हो सकता है पार्टी का नाम
माना जा रहा है कि वह 11 जून को नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। फिलहाल उनकी पार्टी का संभावित नाम प्रगतिशील कांग्रेस हो सकता है। नई पार्टी के ऐलान से पहले सचिन पायलट लगातार मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे हैं। सोमवार को वह राज्यसभा सांसद विवेक तंनखा के साथ मैहर में मां शारदा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि जल्दी ही वह जयपुर में बड़ी रैली करने वाले हैं।