Gujarat Wedding Viral Video: गुजरात के मेहसाणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शादी में जमकर नोट उड़ाए जा रहे हैं। शादी की रस्मों के दौरान बारातियों रिश्तेदारों की तरफ से नोटों की बारिश की गई, जिसे बटोरने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। नोट बटोरने के लिए उमड़ी भीड़ आपस में लड़ पड़ी। हवा में उड़ाए जा रहे नोट 10 रुपए से लेकर ₹500 तक के थे।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि घर की छत पर खड़े होकर लोग नोट उड़ा रहे हैं। बताया जा रहा है कि लाखों के नोट ऐसे ही उड़ा दिए गए। वीडियो मेहसाणा जिले के आगोल गांव का है। जहां पूर्व सरपंच करीमभाई दादूभाई यादव के भाई रसूल भाई के बेटे की शादी थी। शादी की खुशी में लोगों ने मकान की छत पर खड़े होकर नोटों की बारिश कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यूजर्स ने दिए अजीबोगरीब प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर जैसे ही है वीडियो वायरल हुआ यूजर्स ने तरह-तरह की कमेंट देने शुरू कर दिए एक यूजर ने लिखा कि गुजरात में एक रात में कलाकारों पर करोड़ों उड़ाए जाते हैं फिर भी यह आम बात है वही दूसरे यूजर ने लिखा कि यह तो सरासर भारतीय मुद्रा का अपमान है इसमें तो संबंधित धारा लगाकर कार्रवाई की जानी चाहिए अगर इतना ही पैसा लुटाने का शौक था तो गरीबों को बुला कर दे दिए होते एक ₹100000 सम्मान के साथ।
बता दें कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद बहुत सारे यूजर्स इसे मुद्रा का अपमान बता रहे हैं। तो कुछ लोग इसे पैसे की बर्बादी बता रहे हैं। पैसे को लूटने के लिए लोगों की भीड़ लग गई थी। कुछ लोग हाथापाई तक करने लगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान लाखों रुपए के नोट उड़ाए गए।यह शादी 16 फरवरी को थी।