Viral News: अक्सर स्कूल के बच्चों के बीच एक अफवाह बड़ी ही मशहूर होती है कि, स्कूल के नीचे कब्रिस्तान था ,या फिर स्कूल के प्लेग्राउंड में लाशें गाड़ी जाती थी। एक बच्चा इस अफवाह को फैलाता था ,और धीरे धीरे सभी इस पर यकीन कर लेते थे। पर सोचिए कि अगर ऐसी अफवाहें सच हो जाएं तो ,क्या होगा?बेशक किसी भी इंसान की डर से हालत खराब हो जाएगी।हाल ही में ऐसा ही ब्रिटेन (300 Skeletons of humans Britain) में हुआ। जब जमीन की खुदाई करते वक्त में अंदर से 300 से ज्यादा इंसानी कंकाल निकलने लगे, जिसमें काफी बच्चें के थे।
डेली स्टार न्यूज़ वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, वेल्स के प्रेमब्रोकशायर स्थित हैवरफोर्डवेस्ट चौंकाने वाली चीज का पता चला। जिसे देख कर हर कोई को हैरान हो गया। यहां एक डिपार्टमेंटल स्टोर थी। जिसे तोड़कर नया बार बनाया जा रहा था। मजदूर फर्श बनाने के लिए जमीन बना रहे थे। तभी अचानक जमीन के अंदर कंकाल नजर आने लगे। तुरंत ही मजदूरों ने इस जगह को खाली कर दिया और वहां से हट गए और पुरातत्व विभाग की टीम को बुलाया गया।
300 से ज्यादा कंकाल मिले
पुरातत्व विभाग की टीम ने जब छानबीन करना शुरू किया तो जमीन के अंदर से 300 से ज्यादा इंसानी कंकालों को पाया जिसमें करीब 150 से अधिक कंकाल छोटे बच्चों के थे। जानकारों ने दावा किया कि, जिस जगह पर कंकाल मिले हैं वह प्राचीन वक्त में युद्ध में मारे गए सिपाहियों आम लोगों को दफनाने की जगह रही होगी। पुरातत्वविदों ने दावा किया कि, यह कंकाल 15वीं सदी के हैं।
15वीं सदी के राजा ने किया होगा लोगों का ऐसा हस्र
कंकाल की खोपड़ी पर काफी गंभीर घाव नजर आ रहे हैं और शरीर के अन्य हड्डियों पर भी चोट के सबूत मिले हैं। जो तीर और भारी धातु के गोले के लग रहे हैं । वैज्ञानिकों ने एक थ्योरी यह भी दी कि, वैल्स के प्रिंस ने उस शहर को लूटने और कब्जा करने के लिए हमला किया होगा, तो लोगों को मौत के घाट उतार दिया होगा ।डीयटी आर्कियोलॉजिकल सर्विस ने फरवरी में सर्च शुरू की थी और अब जांच के बाद सर्च पुरी होने वाली है। जांच से ये भी पाया गया है कि जिस जगह पर लोगों को दफनाया गया है। वो उस दौर में काफी पवित्र रही होगी।