Ajab Gajab News: हमारे समाज में कहा जाता है ‘शौक बड़ी चीज है’ इसका मतलब है कि लोग अपने शौक पूरा करने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। और यह अक्सर हमें अपने आसपास के लोगों के बीच देखने को मिलता है। एक ऐसे ही शख्स की कहानी आज हम आपको बताएंगे, जिसने लोन लेकर अपने बालों का ट्रीटमेंट करवाया।
यह अजीबो गरीब घटना हमारे पड़ोसी देश चीन से सामने आई है। जहां एक शख्स को बाल कटवाने थे और वह एक सलून में गया। यहां उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि 250 रूपए की हेयर कट के लिए उसके सामने 1 लाख 14 हज़ार का भारी-भरकम बिल आ गया। बिल देखते ही उसका माथा चकरा गया और उसने साफ तौर पर कहा कि इतने पैसे उसके पास नहीं है। उसके बाद जो हुआ सुनकर आप ढल जाएंगे।
सैलून के जाल में फंस गया शख्स
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक जेंगजियांग प्रांत में रहने वाला यह शख्स एक रेस्टोरेंट में वर्कर के तौर पर काम करता था। उसे एक दोस्त ने 20 युआन यानि 250 रूपए का गिफ्ट कार्ड दिया था, जो बीजिंक्सिंग हेयर सैलून का था। इसे बेसिक हेयर कट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था। जब शख्स इसे लेकर सैलून पहुंचा, तो उसे बताया गया कि कट से पहले उसे हेड मसाज दी जाएगी। इसके बाद उसे ₹500 का एक फेस पैक लगाए गया। इसी बीच सलून से 57 हज़ार का गिफ्ट खरीदने के लिए कहा।
चश्मा नहीं रहने की वजह से प्राइस नहीं देख पाया शख्स
शख्स का चश्मा इसी बीच हटा दिया गया था, ऐसे में उसे प्राइस लिस्ट भी नहीं दिखाई नहीं दी। सैलून की ओर से उसे बाल कटाने से पहले बिल और कोट देखने के लिए कहा गया। लेकिन शख्स ने पहले बिल देखने से मना कर दिया। इसके बाद उसके सिर पर कई तरह के प्रोडक्ट लगाए गए। जिसकी कीमत उसके गिफ्ट कार्ड्स से ऊपर चली गई। जब उसने बताया कि उसके पास और पैसे नहीं है। सैलून की ओर से उसका मोबाइल लेकर 57000 का लोन ले लिया गया और बिल चुकाया गया। शख्स का कहना है कि डर के मारे वह कुछ नहीं बोल पाया। हालांकि बाद में उसने पैसे वापस लेने के लिए मीडिया की मदद मांगी।