Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Up News: अजय राय के लटके झटके वाले बयान पर बवाल, राष्ट्रीय महिला आयोग नेअजय राय को किया तलब

Up News: यूपी के कांग्रेस नेता अजय राय की मुश्किलें बढ़ सकती है दरअसल अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर कई आपत्तिजनक बयान दिए हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी उनके इस टिप्पणी को लेकर हमलावर है और अब अजय राय के खिलाफ एक्शन भी शुरू हो गया है.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने किया समन

राष्ट्रीय महिला आयोग ने अजय राय को समन किया है तो वहीं केस भी दर्ज हो गया है सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज में केस दर्ज किया गया है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्मृति ईरानी को लेकर अजय राय के बयान का संज्ञान लिया है महिला आयोग ने अजय राय के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है महिला आयोग ने अजय राय को समन जारी किया है और 28 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे पेश होने के लिए कहा है.

स्मृति ईरानी जी अमेठी आती हैं और लटके झटके देकर चली जाती हैं: अजय राय

आपको बता दें कि कांग्रेस इन दिनों यूपी में भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकली हुई है इसका नेतृत्व प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय कर रहे हैं अजय राय ने इसी में कल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर एक बयान दिया. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी अमेठी में आती हैं और लटके झटके देकर चली जाती है. वही अजय राय अपने इस बयान पर अभी भी कायम है उन्होंने कहा है कि उन्होंने किसी भी आ संसदीय भाषा का प्रयोग नहीं किया है वह माफी कतई नहीं मांगेंगे.

जनता स्मृति ईरानी जी को अपने बीच चाहती है: अजय राय

अजय राय ने कहा आप सुख दुख में साथ नहीं रहेंगे, क्षेत्र का विकास नहीं करेंगे, वहां की पूरी सड़कें टूटी हुई है. कल कारखाने बंद है. भेल का करखाना बंद पड़ा है. ट्रिपल आईटी का काम रुका हुआ है. जनता आपको अपने बीच में चाहती है, लेकिन आए और घूम कर चले जाएंगे,तो उसको क्या कहा जाएगा उसको लटके-झटके ही बोला जाएग.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles