Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

पीएम मोदी पर बिलावल भुट्टो के दिए अप्पतिजनक टिपण्णी पर अमेरिका ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या बोले अमेरिकी प्रवक्ता नेड प्राइस

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के पीएम मोदी पर दिए गए बयान पर बवाल मचा हुआ है. अब इसको लेकर अमेरिका ने भी प्रतिक्रिया दी है. अमेरिका ने कहा है कि दोनों देशों के साथ हमारी अच्छी साझेदारी है और हम नहीं चाहते कि दोनों देश के बीच इस तरह से वाक्य युद्ध हो.

अमेरिका ने दी बिलावल भुट्टो के बयान पर प्रतिक्रिया

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने सोमवार को रूटीन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान के मंत्री की पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर भारत की नाराजगी को लेकर सवाल किया. नेड प्राइस ने कहा भारत के साथ हमारी वैश्विक रणनीति साझेदारी है. वहीं पाकिस्तान के साथ भी हमारी अच्छी साझेदारी है, लेकिन हम दोनों देशों के साथ संबंध को एक दूसरे से जोड़कर नहीं देखते हैं.नेड प्राइस ने कहा कि अमेरिका के साझा लक्ष्यों को हासिल करने के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ अमेरिका के रिश्तो का अच्छा होना जरूरी है.

दोनों देशों को मतभेदों को हल करने की जरूरत

अमेरिकी प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि दोनों देशों के बीच निश्चित रूप से ऐसे मतभेद हैं, जिन्हें हल करने की आवश्यकता है. नेड प्राइस ने कहा कि हमारी का एक पार्टनर के रूप में दोनों देशों की मदद करने के लिए तैयार हैं.

आपको बता दें कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने सारी हदें पार करते हुए पीएम मोदी पर निजी हमला करते हुए उन्हें गुजरात का कसाई कहा था. बिलावल भुट्टो के इस बयान पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति जताई थी और कहा था कि पाकिस्तान किसी भी हद तक गिर सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles