Ajab Gajab News: जब किसी व्यक्ति का खोया सामान वापस मिल जाए तो खुशी होती है ।लेकिन अगर चोरी हुए सामान अचानक से वापस मिल जाए तो सोचिए क्या होता होगा। चोरी से जुड़ी एक अनोखी खबर उत्तर प्रदेश के सामने आई है ।एक चोर ने गाजियाबाद स्थित एक घर से लाखों की चोरी की ,लेकिन बाद में चोरी की गई ज्वेलरी में से कुछ वापस लौटा दी यह घटना गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित फॉर्चून सोसायटी की है थाना नंदग्राम इलाके के अंतर्गत आने वाले राज नगर एक्सटेंशन स्थित फार्च्यून सोसाइटी में चोर ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी चुरा ली।
दिवाली मनाने गांव गई थी
अक्टूबर को पीड़िता प्रीति शहर अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने बुलंदशहर जिले के सेहरा गांव में गई थी। दिवाली मनाने के बाद जब वह 27 अक्टूबर की शाम को गाजियाबाद स्थित अपने घर पर वापस आई। तो घर आते ही बिखरे हुए सामान को देखकर उनका होश उड़ गया। उनके घर में सामान चारों तरफ बिखरा पड़ा हुआ था। जब उन्होंने अपने गहने ढूंढना शुरू किया तो पता चला। सारा का सारा गहना गायब है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रीति ने बताया कि चोर ने उनके घर से 20 लाख रुपए से ज्यादा की ज्वेलरी चुराई है। ज्वेलरी के अलावा चोरों ने ₹25000 कैश भी चुरा लिया है मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। फिर 29 अक्टूबर दिन शनिवार को उनके घर पर अनजान पते के साथ एक कुरियर आया जिसमें चोरी हुए कुछ ज्वेलरी थी।
4 लाख रुपए की ज्वेलरी चोर ने कर दी वापस
शनिवार की सुबह पीड़िता प्रीति सहर के पास अनजान पते के साथ एक कुरियर आया ।जब कुरियर को खोला तो उसमें कुछ से गहने निकले।जो चोरों ने उनकी चुराई थी। प्रीति ने बताई की गहने करीब 4 लाख रूपए के थे।20 लाख रूपए से ज्यादा के चोरी हुए गहने में से चोरों ने कुछ हिस्सा कुरियर के द्वारा वापस कर दिया ।इस कुरियर को देखने के बाद लोग हक्के बक्के रह गए।
वहीं प्रीति ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने कुरियर में दिए गए एड्रेस का पता लगाना शुरू किया ।कुरियर पर एड्रेस हापुड़ का था लेकिन जब पुलिस दिए गए एड्रेस पर पहुंची तो एड्रेस गलती निकला। इससे पहले भी चोर के कई ईमानदार किस्से सामने आए थे।आप इस पुरे मामले पर क्या कहना चाहते हैं कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।