Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

सपा ने लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से खत्म किया सस्पेंस, स्वामी प्रसाद मौर्य की भी बदली सीट.

उत्तर प्रदेश का चुनावी दंगल दल-बदलने के बाद अब और भी ज्यादा रोचक होता जा रहा है. सभी पार्टीयों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. जहां एक तरफ बीजेपी ने रीता बहुगुणा जोशी के बेटे पंकज जोशी का टिकट काट दिया है तो वहीं दूसरी तरफ सपा यानी समाजवादी पार्टी में भी सीटों पर फेर-बदल चल रहा है. सपा ने अपने तीन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. लखनऊ की महत्वपूर्ण सीटों में से एक सरोजनीनगर से सपा ने अभिषेक मिश्रा को टिकट दिया है तो वहीं बीजेपी से सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर की फाजिलनगर से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है.

sp

आपको बता दें कि मौर्य 2017 में पडरौना सीट से अच्छे मतों से जीते थे. स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा सपा ने सिराथू सीट से पल्लवी पटेल को टिकट दिया है. आपको बता दें कि इस सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने जिस पल्लवी पटेल के केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ उतारा है वो अपना दल (के) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की छोटी बेटी हैं. साथ ही अपकों बता दें की पल्लवी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन भी हैं.  

sp 2

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी लखनऊ की सीटों पर अपने सभी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. बीजेपी ने लखनऊ के सरोजनीनगर सीट से राजेश्वर सिंह को टिकट दिया है. राजेश्वर सिंह  के काम की बात करें तो वो ईडी के जॉइंट डायरेक्टर रहे हैं. और हाल ही में वो वीआरएस लेकर बीजेपी में शामिल हुए हैं.  इससे पहले इस सीट से योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह विधायक थीं. इस जीट से चुनाव लड़ने के लिए स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह भी बीजेपी से टिकट मांग रहे थे.

sp 3

लेकिन बीजेपी ने इस बार स्वाति सिंह और उनके पति दोनों को टिकट नहीं दिया है.  इसी कतार में बीजेपी ने लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक को टिकट दिया है. और  यहां बीजेपी ने सांसद रीता बहुगुणा के बेटे पंकज जोशी का टिकटकाट दिया है. आपको बता दें बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा अपने बेटे के लिए इसी सीट से टिकट मांग रही थीं. लेकिन उनकी यह मांग बीजेपी ने पूरी नहीं की, इतना ही नहीं सपा से बीजेपी में आई अपर्णा यादव भी इसी सीट से दावेदारी ठोंकने की बात सामने  आई थी. आपकों बता दें कि 2017 में रीता बहुगुणा ने अपर्णा को हराया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles