मोदी सरकार में दो बार वित्त मंत्री रही निर्मला सीतारमण ने अपना चौथा बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने बजट में अलग-अलग सेक्टरों के लिए कई सारी घोषणाएं भी की. लेकिन इस बार के बजट से आम आदमी को किसी भी तरह की कोई राहात नहीं है. बल्कि उनकी जेब पर बोझ बढ़ गया है या हम यह कहें कि आने वाले दिनों में उनकी जेब पर बोझ बढ़ जाएगा. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर सरकार ने क्या सस्ता किया है और क्या मंहगा.
बिना इथेनॉल वाला पेट्रोल हो सतका है महंगा
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण के आखिर में घोषणा करते हुए कहा कि 1 अक्टूबर 2022 से देश में बिना इथेनॉल मिक्स वाले ईंधन पर 2 रुपये प्रति लीटर का उत्पाद शुल्क लगेगा. इसके पीछे सरकार और वित्त मंत्री ने ईंधन में इथेनॉल की ब्लेंडिंग को बढ़ावा देने का तर्क दिया है. ऐसे में अब कुछ महीनों बाद यानी 1 अक्टूबर के बाद से पूरे देश में बिना ब्लेंडिंग वाला पेट्रोल पहले से ज्यादा महंगा हो जाएगा.
फोन के चार्जर किए सस्ते
वित्त मंत्री ने अपने चौथे बजट में इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया. देश में इलेक्ट्रॉनिक्स को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन चार्जर, मोबाइल फोन कैमरा लेंस, ट्रांसफॉर्मर और अन्य घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए इन पर ड्यूटी कंसेशन देने की घोषणा की.
महंगे हो सकते हैं हेडफोन, इयरफोन
बीते दो सालों से कोरोना में सरकार अपना दूसरा बजच पेश कर रही है. इस बार यानी 2022 के बजट में सरकार ने बजट में Wearable और Hearable के घरेलू कामों को बढ़ावा देने के लिए कस्टम ड्यूटी का एक स्ट्रक्चर बनाने की बात कही.
जिसकी वजह से चीन और विदेशों से आने वाले हेडफोन, इयरफोन महंगे हो जाएंगे.