बॉलीवुड से लेकर आम जनता के भाई जान जिनकी फिल्म जब बड़े पर्दे पर आती है तो हर कोई खुशी से झूम उठता है. ईद और दिवाली पर लोग उनकी फिल्म का बेसबरी से इंतजार करते हैं. इन सारी बातों से आप समझ ही गए होंगे की आखिर हम किसकी बात कर रहे हैं जी हां हम कर रहे हैं बॉलिवुड के भाई जान की यानी सलमाल खान की.
अपने काम और फिल्मों की वजह से सलामान खान हमेंशा सुर्खियों मे बने रहते हैं. और इस बार भी सलमान खान सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. इस बार ट्रेंड में आने की वजह कोई फिल्म नहीं बल्कि सलमान खान खुद हैं. सलमान खान को मोस्ट एलिजिबल बैचलर यूं ही नहीं कहा जाता. सलमान खान की उम्र भले ही 56 हो गई हो लेकिन आज भी वो नई पीड़ी के कलाकारों को भरपूर टक्कर देते हैं.
56 साल की उम्र में भी सलमान ने खुद को इतना फिट बनाए रखा है कि आज भी लोग फिटनेस के मामाले में सलमान को फौलो करते हैं. सलमान भी अपनी फिटनेस को बरकरार रखने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते. खुद को फिट रखने के लिए वो जिम में खूब पसीना बहाते हैं. हालही में अपनी लेटेस्ट पोस्ट में सलमान ने जिम से शर्टलेस फोटो शेयर की.
जिसके बाद फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए. सलमान ने एक बार फिर अपने फैंस को फिटनेस गोल्स दिए हैं. सलमान ने अपनी शानदार बॉडी फ्लॉन्ट उनकी पीठ दिखाई दे रही है. फोटो में सलमान की परफेक्ट टोन्ड बॉडी, कट्स और मसल्स गजब नजर आ रहे हैं. सलमान ने अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘वापस आ रहा हूं!’ सलमान को इस शेप में आते देख फैंस भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.