Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

साउथ के स्टार अल्लू अर्जुन ने ट्विटर पर बड़े-बड़े कलाकारों को पिछे छोड़ा, पुष्पा ने किया कमाल

साउथ की फिल्म पुष्पा का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा फिल्म के गाने हो या उसके डायलॉग सभी ने दर्शकों का दिल जीत रखा है. साउथ  इस फिल्म को हिंदी वर्जन में भी बहुत प्यार मिल रहा है. लोगों का प्यार इस फिल्म तक ही सिमित नहीं रह है बल्कि सोशल मिडीया पर भी खुब नजर आ रहा है. सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के करियर में फिल्म पुष्पा ने चार चांद लगा दिए हैं. या यह कहें कि सिनेमा जगत में इस फिल्म ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया है.

alu 2

अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के बाद बड़े-बड़े कलाकार उनके आगे पानी भर रहे हैं. इस फिल्म की वजह से अल्लू अर्जुन पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. बस कुछ ही दिनों में एक्टर की फैन फॉलोइंग दिन दो गुनी रात चौगुनी बढ़ गई है. एक्टर के सभी सोशल मीडिया अकाउंट फैंस की बाढ़ आ गई है. ट्विटर पर एक्टर के फॉलोअर्स पहले से बढ़कर 6.5 मिलियन हो गई है.

alu 3

अल्लू अर्जुन  ने साउथ के सुपरस्टार्स रजनीकांत और चिरंजीवी को भी पीछे छोड़ दिया है. अल्लू अर्जुन के ट्विटर पर थलाइवा रजनीकांत और चिरंजीवी से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं. आपको बता दें कि रजनीकांत के 6.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं तो वहीं चिरंजीवी के 1.2 मिलियन ट्विटर फॉलोअर्स हैं. लेकिन बस एक फिल्म के बाद अल्लू अर्जुन जिसने अल्लू अर्जुन को देश का सबसे पसंदीदा स्टार बना दिया है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योकिं अल्लू अर्जुन ट्विटर पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं.

alu 5

अगर उनकी पोस्च की बात की दाए तो वो उन्होंने 29 जनवरी को की थी. अल्लू बहुत ही कम पोस्ट या कोई ट्वीट करते हैं. वो बस मूवी प्रमोशन हो या किसी को बर्थडे विश करने के समय ही ट्विटर पर ज्यादा एक्टिव दिखते हैं. इन सबके अलावा मजेदार बात ये है कि अल्लू अर्जुन ट्विटर पर किसी को फॉलो नहीं करते. अल्लू अर्जुन ट्विटर पर किसी भी सेलेब्स, फैमिली मेंबर्स को फॉलो नहीं करते.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles