उत्तर प्रदेश का माहौल सियासत से लेकर हर चीज पर गर्माया है. प्रदेश का हर छोटा बड़ा नेता चुनावी उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है. गली-गली जाकर लोगों से संपर्क कर रहा है. लेकिन इसी चुनावी उत्सव के बीच इस परेशानी की खबर सामने आई है. दरअसल यूपी में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की जान के खतरे की खबर सामने आई है.
सिद्धार्थ नाथ सिंह पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई है. हमला करने आए शख्स पर जहर और ब्लेड बरामद हुआ है. वो तो समय रहते हुए हमला करने वाले आरोपी को कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया. आपको बता दें कि हमले की कोशिश उस वक्त हुई जब सिद्धार्थ नाथ सिंह अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे थे.
आपको बता दें कि इस बार बीजेपी ने सिद्धार्थ नाथ सिंह को इलाहाबाद पश्चिम से अपना उम्मीदवार बनाया है. सिद्धार्थनाथ सिंह कोई आम परिवार से नहीं आते बता दें कि वो पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के नाती हैं. इस सब के बाद भी उन्होंने संगठन में कार्यकर्ता से यूपी में कैबिनेट मंत्री तक का सफर तय किया है.