Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाबी भाषा के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या(Sidhu Moosewala Murder) के मुख्य आरोपियों में से एक सचिन विश्नोई(Sachin Bishnoi)उर्फ सचिन थापण को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अजरबैजान(Azerbaijan )के बाकू से भारत लेकर आ गई है। सचिन विश्नोई कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई(Lawrence Bishnoi)का भतीजा है। पिछले साल मई में सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले जाली पासपोर्ट का उपयोग कर देश से भागने में कामयाब रहा था।
फेसबुक पोस्ट के जरिए ली थी हत्या की ज़िम्मेदारी
26 साल के सचिन पर करीब 12 मामले चल रहे हैं। पिछले साल मई में मूसेवाला की हत्या से ठीक पहले वह फर्जी पासपोर्ट पर दुबई भाग गया था। उसे पिछले साल अजरबैजान में हिरासत में लिया गया था। सचिन ने एक फेसबुक पोस्ट में मुसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी और कहा था कि यह उसके भाई विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया था।
फर्जी पासपोर्ट के जरिए भागा था विदेश
सचिन को अजरबैजान में स्थानीय अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया था। वह पिछले अप्रैल में फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था। पुलिस ने कहा कि, उसके चचेरे भाई अनमोल विश्नोई को 2022 में केन्या में हिरासत में लेने की खबरें थीं, लेकिन उसे कथित तौर पर अमेरिका में पंजाबी गायक करण औजला और शैरी मान के साथ पार्टी करते देखा गया था।
पिछले साल मई में हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला कि 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा में हमलावरों के एक समूह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार को अपराध के मुख्य अपराधियों के रूप में नामित किया गया था।
गोल्डी बराड़ ने हत्या के बाद एक फेसबुक पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि, उन्होंने हत्या अपने करीबी सहयोगी विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए की थी। सचिन और अनमोल दोनों पिछले साल मई से फरार थे। गिरफ्तारी से बचने के लिए सचिन विदेश भाग गया था। वहीं पुलिस ने कहा कि वह पहले फर्जी पासपोर्ट पर दुबई गया और फिर उसने दूसरे देशों की यात्रा की।