Shraddha Murder Case: श्रद्धा पालघर के पिता ने आफताब पूनावाला के लिए फांसी की सजा की मांग की है इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली पुलिस के जांच पर भरोसा जताया है उन्होंने कहा कि वह आफताब के संपर्क में नहीं थे इस बीच दिल्ली पुलिस की हिरासत में मौजूद आपने श्रद्धा की हत्या की बात कबूल कर ली है।
दिल्ली पुलिस मंगलवार को अफताब को लेकर महरौली के जंगलों में पहुंची पुलिस आफताब से पूछताछ के बाद हत्या में इस्तेमाल किया गया था और श्रद्धा के शव के अवशेष बरामद करने की कोशिश कर रही है।
श्रद्धा के पिता विकास वाल्कर ने करने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, हम अमिताभ के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं ।मुझे भरोसा है कि दिल्ली पुलिस पर और जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। श्रद्धा अपने चाचा के बेहद करीब थी। मुझसे ज्यादा बात नहीं करती थी। श्रद्धाके पिता ने कहा कि, मैं कभी भी आफताब के संपर्क में नहीं था। मैंने पहली शिकायत वसई में दर्ज कराई थी।
दिल्ली पुलिस आफताब पूनावाला को महरौली के जंगल में उस स्थान पर लेकर गई है ।जहां उसने कथित तौर पर श्रद्धा के शरीर के कुछ हिस्से को ठिकाने लगा दिया था । आफताब ने श्रद्धा की हत्या की बात कबूल कर ली है। आफताब ने पुलिस से कहा कि, ‘Yes I killed her’ यानी कि हां मैं उसे मार डाला। दिल्ली पुलिस का कहना है कि, आफताब ने श्रद्धा का फोन फेंक दिया उसकी आखरी लोकेशन का पता लगाया जा रहा है। ताकि उसे फिर से हासिल किया जा सके। पुलिस का कहना है कि ,जून तक श्रद्धा के जिंदा होने का आभास देने के लिए उसके इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल किया ।
आफताब ने श्रद्धा के शव को 18 दिन में लगाया ठिकाने
श्रद्धा हत्या का हत्याकांड का पर्दाफाश दिल्ली पुलिस ने सोमवार को किया ।दिल्ली पुलिस के अनुसार आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी थी। वह आफताब पर शादी का दवाब रही थी। दिल्ली पुलिस के अनुसार श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब ने उसके शव को 35 टुकड़े में बांट दिया।फिर उन टुकड़ों को 18 दिनों में जंगल में फेंक दिया था।
आफताब को सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। दिल्ली पुलिस उससे पूछताछ कर हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार और शव के अवशेष बरामद करने की कोशिश कर रही है।