PM Modi Gift To World Leader: इंडोनेशिया के बाली में आयोजित G20 समिट का समापन हो गया है। अगला G20 सम्मिट भारत में आयोजन किया जाएगा। इंडोनेशिया के प्रधानमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री को जी 20 की अध्यक्षता सौंप दी है। इससे पहले आज प्रधानमंत्री मोदी विश्व के बड़े नेताओं के साथ मुलाकात की और द्विपक्षीय वार्ता किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व के अलग-अलग देशों के प्रतिनिधियों को ख़ास तौहफे है भी भेंट की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के संस्कृति और कला को उजागर करने वाले तौहफ़े इन नेताओं को बांटें। तो आइए जानते हैं इन नेताओं को प्रधानमंत्री मोदी ने किस नेता को क्या भेंट किया।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश की एक पेंटिंग भी है जो कांगड़ा की है कांगड़ा पेंटिंग आमतौर पर श्रृंगार रस या प्राकृतिक पृष्ठभूमि पर प्रेम का चित्रण होता है यह उत्कृष्ट चित्र हिमाचल प्रदेश के चित्रकारों ने प्राकृतिक रंगों का उपयोग कर बनाया है।
इसके अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को माता नी पछेरी का तोहफा दिया है। यह गुजरात का हस्तनिर्मित कपड़ा है, जिसमें देवी मां की आकृति बनी हुई है। यह नाम गुजराती शब्द माता से लिया गया है ।जिसका मतलब देवी मां होता है। और नी का मतलब संबंधित होता है। पचेरी का मतलब पृष्ठभूमि से है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज को ‘पिथौरा’ उपहार में दिया है। ये पिथोड़ा गुजरात में छोटा उदयपुर के राठवा के कारीगरों ने तैयार किया है। यह कर्मकांडी आदिवासी लोककला है। यह पेंटिंग ऑस्ट्रेलिया के स्वदेशी समुदायों की आदिवासी डॉट पेंटिंग से काफी मिलती-जुलती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेन के प्रधानमंत्री पेट्रोसायन चीज को मंडी और कुल्लू का ‘कनाल ब्रास सेट’ का एक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट उपहार में दिया है। यह पारंपरिक संगीत वाद्य यंत्र है जो अब सजावट की वस्तु के रूप में तेजी से उपयोग किया जा रहा है। इसको कुशल धातु शिल्पकारों ने हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू जिले में बनाया है।
पीएम मोदी ने मेजबान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को गुजरात के सूरत का चांदीवाला वाउल और हिमाचल प्रदेश के किन्नौर वाली सॉल्वेट की है ।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैनुअल मेट्रो सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ को गुजरात के कच्छ से ‘एगेट बाउल’ उपहार में दिया।