Arvind Kejriwal Resignation: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर आज आम आदमी पार्टी PAC की बैठक हुई. इस बैठक में सीएम के नाम पर चर्चा हुई. बैठक में केजरीवाल ने PAC के सभी सदस्यों के साथ वन टू वन चर्चा की. बैठक के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, कल सुबह 11.30 बजे विधायक दल की बैठक होगी. बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा देंगे.
कल सीएम के नाम का होगा ऐलान
दिल्ली मंत्री एवं AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि कल मंगलवार को वे अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री पद से देंगे. आज उन्होंने उपराज्यपाल से इस्तीफा देने के लिए समय मांगा और कल शाम का उन्हें समय मिला है. आज इस घटनाक्रम के ऊपर सीएम ने राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक बुलाई थी…सीएम ने वहां पर मौजूद सभी नेताओं से एक-एक करके नए मुख्यमंत्री के विषय में चर्चा की. उनसे फीडबैक लिया है और कल विधायक दल की बैठक होगी और इस चर्चा को दूसरे चरण में लेकर जाएंगे.”
सीएम की रेस में सबसे आगे आतिशी का नाम- सूत्र
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम पद की रेस में सबसे आगे मंत्री आतिशी का चल रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कैलाश गहलोत और गोपाल राय का चल रहा है.बता दें कि ये तीनों नेता अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी माने जाते हैं. अब देखना होगा कि कल केजरीवाल किसे अपना सत्ता सौंपने वाले हैं.