PM Modi Ukraine visit: रूस और यूक्रेन में ढाई साल से जारी जंग के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन पहुंचे…और राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की..मोदी और जेलेंस्की के बीच यूक्रेन के मैरिंस्की पैलेस में करीब 3 घंटे बैठक हुई। पीएम मोदी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ यूक्रेन नेशनल म्यूजियम पहुंचे इस मुलाकात की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए….जिनमें दोनों पीएम मोदी और जेंलेस्की भावुक नज़र आए…पीएम मोदी ने जेलेंस्की को गले लगाया…इस दौरान पीएम मोदी को जेलेंस्की ने जंग में तबाही की तस्वीरें दिखाईं..जिसमें मासूम बच्चों की भी तस्वीरें थीं…रूस-यूक्रेन जंग में मारे गए बच्चों को पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी…पीएम मोदी ने जेलेंस्की से अपनी संवेदना व्यक्त की..और ये भी बता दिया कि भारत हमेशा से शांति के पक्षधर है।
पीएम मोदी ने जेलेंस्की को दी ख़ास गिफ्ट
यही नहीं पीएम मोदी यूक्रेन दौरे के दौरान वहां के राष्ट्रपति जेलेंस्की को खास गिफ्ट किया… प्रधानमंत्री इस यात्रा के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति को BHISHM Cube पेश किया… BHISHM Cube एक पोर्टेबल मोबाइल अस्पताल की तरह है जिसे आपदा प्रबंधन और इमरजेंसी मेडिकल सपोर्ट के लिए डिजाइन किया गया है।
आइये जानते हैं क्या है ये BHISHM Cube जिसे यूक्रेन के राष्ट्रपति को पीएम मोदी ने गिफ्ट किया…
BHISHM Cube एक उन्नत पोर्टेबल मोबाइल अस्पताल यूनिट है
ये क्यूब बेहद मजबूत, जलरोधक और हल्के होता है
इसे ‘प्रोजेक्ट BHISHM’ यानी भारत हेल्थ इनिशिएटिव फॉर सहयोग, हित, एंड मैत्री के तहत विकसित किया गया है
यह परियोजना, फरवरी 2022 में घोषित की गई थी
720 किलोग्राम वजन वाली इस यूनिट में 72 आसानी से ट्रांसपोर्टेबल कंपोनेंट्स हैं
इसमें एक ऑपरेशन थियेटर, एक्स-रे मशीन, वेंटिलेटर और अलग-अलग चोटों के इलाज के लिए सुविधाएं शामिल हैं