PM Modi Reached France: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय विदेशी दौरे के पहले चरण में आज फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्हें फ्रांस के नेशनल डे यानी बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दौरा भारत और फ्रांस के बीच संबंधों को और मजबूती देगा।
पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे वक्त पर हो रहा है, जब भारत फ्रांस के स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को 25 साल पूरे हो गए हैं। मोदी से पहले 2009 में मनमोहन सिंह भारत के पहले प्रधानमंत्री बने थे जिन्हें बैस्टिल डे परेड में चीफ गेस्ट के तौर पर न्योता मिला था।
प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
गुरुवार को फ्रांस पहुंचने के बाद पीएम मोदी पेरिस के ला सीएन म्यूजिकाले में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। ला सीएन म्यूजिककाले में फिलहाल इंडियन एंबेसी और मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर की तरफ से फेस्टिवल ऑफ इंडिया, ‘नमस्ते फ्रांस’ को होस्ट कर रहा है। इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मोदी के लिए अपने ऑफिशियल घर एलसी पैलेस में प्राइवेट डिनर होस्ट करेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर द्विपक्षीय बातचीत भी होगी।
फ्रांस से लौटते समय यूएई जाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी दो दिवसीय फ्रांस से यात्रा पूरी करने के बाद लौटते हुए 15 जुलाई को अबुधाबी जाएंगे। जहां वह संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नह्यान के साथ ऊर्जा,खाद्य सुरक्षा, रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों पर द्विपक्षीय संबंधों को आगे ले जाने के लिए वार्ता करेंगे।