NDA Meeting: चिराग पासवान को लेकर पिछले कई महीनों से चली आ रही चर्चाओं पर अब विराम लग गया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए घटक दलों की बैठक के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)को आमंत्रित किया है। जेपी नड्डा ने लोजपा (रामविलास)के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को पत्र लिखकर 18 जुलाई को होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए न्योता भेजा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चिराग पासवान ने इस बैठक में शामिल होने के लिए अपनी हामी भर दी है।
जेपी नड्डा ने लोजपा को बताया महत्वपूर्ण सहयोगी
पीएम मोदी की अध्यक्षता में एनडीए के घटक दलों की बैठक 18 जुलाई को नई दिल्ली के होटल अशोक में होगी। इस बैठक को लेकर जेपी नड्डा ने सभी एनडीए के घटक दलों के नेताओं को निमंत्रण भेजा है। चिराग पासवान को लिखे पत्र में जेपी नड्डा ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए का महत्वपूर्ण सहयोगी बताया है।जेपी नड्डा ने पत्र में लिखा, आपकी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एनडीए की एवं साथी है।एनडीए के महत्वपूर्ण साथी दल के रूप में आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा देश के विकास को गति देने वाली सेवा सुशासन और गरीब कल्याण की यात्रा के प्रमुख सहयोगी भी है।
एनडीए मना रहा है सिल्वर जुबली
बता दें कि, इस वर्ष राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी कि एनडीए के गठन के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं, इसी को लेकर इसका सिल्वर जुबली मनाया जा रहा है। एनडीए का गठन 1998 में की गई थी। वहीं इसके पहले अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेई थे। एनडीए के सिल्वर जुबली पूरे होने के उपलक्ष में एनडीए के घटक दल एक समारोह का आयोजन कर रहा है। जिसमें 17 जुलाई को एनडीए के सभी नेताओं को डिनर पर इनवाइट किया गया है। वहीं 18 जुलाई को एनडीए के सभी घटक दल के नेता एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।
अभी कई पार्टियां रह चुकी है एनडीए का हिस्सा
एनडीए की बात किया जाए तो अब तक करीब इसमें 41 राष्ट्रीय और राज्य की पार्टियां शामिल रह चुकी है। जिसमें ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी, डीएमके, नेशनल कॉन्फ्रेंस, जेडीयू और अकाली दल सहित कई पार्टियां इसका हिस्सा रह चुकी है।