Bihar BJP Protest: बिहार की राजधानी पटना की सड़कें आज रणभूमि में तब्दील हो गई। बिहार सरकार के नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं भाजपा नेता कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। खबर के मुताबिक पुलिस की लाठी से घायल बीजेपी के एक नेता का अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। बता दे कि, बीजेपी तेजस्वी यादव के खिलाफ दायर चार्जशीट के बाद इस्तीफे की मांग के अलावा शिक्षक भर्ती में हटाए गए डोमिसाइल के खिलाफ आज गांधी मैदान से लेकर विधानसभा मार्च बुलाई थी।
बीजेपी जिला महासचिव की हुई मौत
आज पटना में बीजेपी के द्वारा गांधी मैदान से विधानसभा मार्च निकाला गया। गांधी मैदान से शुरू हुआ मार्च जब डाकबंगला चौराहा पहुंचा तो पुलिस के द्वारा उन्हें रोकने के लिए बल प्रयोग किया गया। जब बीजेपी नेता कार्यकर्ता नहीं रुके तो उनके ऊपर लाठीचार्ज किया गया, पानी की बौछार की गई, इतना ही नहीं आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। इस घटना में बीजेपी के कई कार्यकर्ता घायल हो गए, जबकि इलाज के दौरान जहानाबाद जिले के जिला महासचिव की मौत हो गई है।
तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग कर रहे थे प्रदर्शनकारी
आपको बता दें कि, शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति को खत्म करने और शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर आज बीजेपी ने विधानसभा मार्च निकाला था। गांधी मैदान से इस मार्च को शुरू किया गया था। बेहद शांतिपूर्ण तरीके से बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन जैसे ही मार्च डाकबंग्ला चौराहे पर पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की जब वह नहीं माने तो उनके ऊपर लाठियां बरसाई गई। इस लाठी चार्ज में कई बड़े नेताओं, सांसद और विधायक को भी चोटें आई हैं।वहीं बीजेपी के कई सांसद और विधायकों को पुलिस ने डिटेन भी कर लिया है।