PM Modi in Brunei: पीएम नरेन्द्र मोदी आज 2 दिन के दौरे पर ब्रुनेई पहुंचे…एयरपोर्ट पर क्राउन प्रिंस हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह ने उन्हें रेड कार्पेट वेलकम दिया। इसके बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यह किसी भारतीय पीएम का पहला ब्रुनेई दौरा है…पीएम मोदी की ये यात्रा ऐसे समय पर हुई…जब दोनों देश राजनयिक संबंधों की स्थापना के 40 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं..
दुनिया के सबसे बड़े महल ‘इस्ताना नुरुल इमान’ में पीएम का भव्य स्वागत
पीएम मोदी का जहां दुनिया के सबसे बड़े महल ‘इस्ताना नुरुल इमान’ में भव्य स्वागत किया गया। तो वहीं इससे पहले ब्रुनेई की राजधानी बंदर सेरी बेगवान के होटल में भारतीय समुदाय के लोगों ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया।पीएम मोदी ने बच्चों से भी मुलाकात की…साथ ही एक बच्ची से बातचीत की…जिसने अपना स्केच भेंट किया और पीएम ने उसे अपना ऑटोग्राफ भी दिया।
मुस्लिम देशों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बढ़ रही है धाक
मुस्लिम देशों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धाक बढ़ रही है…संयुक्त अरब अमीरात से लेकर सऊदी अरब तक..मिस्र से लेकर ब्रुनेई…आज पीएम मोदी को सलाम कर रहे हैं। ये वो मुस्लिम देश हैं जो पीएम मोदी के कायल हैं। ऐसी तमाम तस्वीरें आप Search करेंगे तो मोदी की मुस्लिम देशों के साथ Chemistry आपको देखने को मिल जाएगी। ऐसी ही Chemistry आज ब्रुनेई में भी देखी गई।