Pay Now-UPI Linkage: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग(Lee Hsien Loong) ने आज डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में बेहद बड़ा करार किया है। भारत के यूपीआई(UPI) यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस और सिंगापुर के पेनाऊ(PayNow) नाम को जोड़कर दोनों देशों के बीच क्रॉस बॉर्डर पेमेंट कनेक्टिविटी की शुरुआत कर दी गई। आज सुबह दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक कार्यक्रम में शिरकत करके इशारे इसे आरंभ कर दिया है।
भारत की तरफ से आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास(Shaktikant Das और सिंगापुर की ओर से मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि मेनन(Ravi Menan) ने इस सुविधा को लॉन्च किया है। भारत और सिंगापुर के बीच रियल टाइम पेमेंट सिस्टम लिकेंज को लॉन्च किया जा चुका है। जिसके जरिए भारत और सिंगापुर के बीच क्रॉस बॉर्डर कनेक्टिविटी के तहत बेहद आसानी से तेजी के साथ पैसे ट्रांसफर किया जा सकेगा।
पीएम मोदी ने दी बधाई
लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह मौका दोनों देशों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। मैं भारत और सिंगापुर के लोगों को बधाई देता हूं। इस करार से दोनों देशों के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे। उन्होंने कहा कि सिंगापुर में रहने वाले भारतीय यूपीआई के जरिए भारत में जिस आसानी से पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। वह डिजिटल क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। दोनों देशों के नागरिक अपने अपने मोबाइल पर एक दूसरे देशों के लोगों को पैसे भेज और ले पाएंगे। इसका फायदा विशेष रूप से स्टूडेंट्स प्रोफेशनल और सामान्य नागरिकों को मिल पाएगा।
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि यह भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की ही ताकत है कि कोविड-19 के दौरान हम करोड़ो लोगों के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर कर पाए। आज रियल टाइम डिजिटल ट्रांजेक्शन के मामले में भारत विश्व के अग्रणी देशों में हैं। आज रुपया भारत में सबसे पसंदीदा पेमेंट मेकैनिज्म बन गया है।
सिंगापुर में रहने वाले भारतीय छात्रों को होगा फायदा
आज से यूपीआई और पेनाऊ के इस्तेमाल से सिंगापुर में रहने वाले भारतीय यूपीआई के जरिए भारत में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। भारतीय छात्र जो सिंगापुर में पढ़ाई कर रहे हैं तो उनके अभिभावक बेहद आसानी से डिजिटल पेमेंट कर यूपीआई से उसे पैसे भेज सकेंगे।