Neha Singh Rathore New Song:
‘का बा’ फेम गायिका नेहा सिंह राठौड़ अक्सर सुर्खियों में रहती है। लेकिन इस बार ‘का बा’ पार्ट 2 गाने के चलते कानून के चक्कर में फंस गई है। गायिका नेहा ने ‘का बा’ सीरीज के पार्ट- 2 में कानपुर में मां बेटी की जलने वाली घटना से लेकर बुलडोजर कार्रवाई का जिक्र किया है। इस गाने का लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने गायिका को नोटिस भेजकर 3 दिन में जवाब देने को कहा है। पुलिस का कहना है कि गायिका ने गाने के जरिए समाज में तनाव फैलाने की कोशिश की है।
अब अगर नेहा की यूपी में ‘का बा’ पार्ट-2 के बोल को सुने तो गायिका के ने कानपुर अग्निकांड का जिक्र कर बोला, का बा? यूपी में का बा? मां बेटी को आग में झोंका यूपी सरकार बा…. गाने के आगे के बोल यूपी में बुलडोजर कार्रवाई पर है। बोल है, आग लगी तो जरिहें हिंदू- मुसलमान बा,ए बाबा यही जाना अब्दुल के मकान बा? इसी तरह से गाने में लोकतंत्र को लेकर भी टिप्पणी करने हानि योगी सरकार पर निशाना साधा है।
नोटिस का जवाब न देने पर दर्ज होगा केस
यूपी पुलिस की नोटिस में कहा गया है कि, ‘आपका यह गीत समाज में शत्रुता और तनाव पैदा करता है और आप कानूनी रूप से अपना पक्ष रखने के लिए बाध्य हैं इसलिए आपसे निवेदन है कि 3 दिन के भीतर अपना पक्ष स्पष्ट करें अगर आपका जवाब संतोषजनक नहीं होता है तो आप के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।’
नेहा ने कहा- मैं डरने वाली नहीं हूं
नेहा सिंह ने कहा कि यूपी में का बा सीजन- 2 मैंने गाया है और उसके बाद मुझे नोटिस भेजा गया है। मैं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश क्यों करूंगी? उन्होंने आगे कहा कि जो सत्ता में रहता है सवाल उसी से किया जाता है। अभी सत्ता में बीजेपी है तो सवाल उसी से हो रहा है। मैं इस नोटिस से डरने वाली नहीं हूं। यह लोग मुझे जानबूझकर टारगेट कर रहे हैं। 2 दिन पहले पुलिस मेरे ससुराल अंबेडकरनगर भी गई थी। अब पूरे दलबल के साथ दिल्ली मेरे घर पर आए थे।