Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Asaduddin Owaisi के दिल्ली स्थित घर पर पत्थर बाजी, जांच में जुटी पुलिस


Asaduddin Owaisi House Stone Pelting: दिल्ली में एआईएमआइ असदुद्दीन ओवैसी के घर पर बदमाशों ने रविवार (19 फरवरी) देर शाम पथराव कर दिया। पथराव के बाद ओवैसी के घर की खिड़कियां टूट गईं। इस घटना की पुष्टि दिल्ली पुलिस ने की है। घर पर पथराव के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने पुलिस से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी।

असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके दिल्ली स्थित आवास पर पथराव किया। यह घटना अशोक रोड इलाके में शाम करीब 5:30 बजे हुई। सूचना के बाद अतिरिक्त डीसीपी के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की एक टीम ने ओवैसी के घर का दौरा किया और मौके से सबूत इकट्ठे किए।


घटना के संबंध में ओवैसी ने समाचार एजेंसी को बताया, ‘मैं रात 11:30 बजे अपने आवास पर पहुंचा। लौटने पर मैंने देखा की खिड़कियों के शीशे टूटे थे और चार और पत्थर पड़े हुए थे। मेरे घर पर काम करने वाले शख्स ने बताया कि बदमाशों के एक समूह ने शाम करीब 5:30 बजे निवास पर पत्थर फेंके’।


ओवैसी के घर पर ये चौथी बार हमला था
AIMIM चीफ़ ओवैसी ने यह भी कहा कि उनके आवास पर इस तरह का यह चौथा हमला है। उन्होंने कहा यह चौथी बार है जब इस तरह का हमला हुआ है। मेरे घर के आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे हैं। और उन तक पहुंचा जा सकता है। दोषियों को तुरंत पकड़ा जाना चाहिए।


क्या बंदर ने पत्थर फेंका
दिल्ली पुलिस ने कहा कि यह पथराव कब हुआ इसके बारे में जांच की जा रही है। हालांकि उस वक्त ओवैसी अपने घर पर नहीं थे। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हमला किसने और कब किया था। पुलिस सूत्रों का यह कहना है कि अभी तक किसी भी सीसीटीवी में हमला करने वाले का कोई संदिग्ध नहीं दिखा। इस एंगल पर भी जांच हो रही है कि कहीं किसी बंदर ने तो पत्थर नहीं फेंका दिया हो, क्योंकि उस इलाके में काफी बंदर भी हैं।

Sumit Jha
Sumit Jha
Sumit Jha is full time content writer in DK News India, He give his thoughts on politics, viral news, business news and many more topics

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles