Parliament Special Session in New Building: 18 सितंबर से शुरू होने जा रहे हैं संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन, 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा पाठ के बाद नए साल भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा। वहीं नए संसद में काम करने वाले कर्मचारी और अधिकारी भी अब नए कपड़े में दिखेंगे। सरकार ने उनके ड्रेस में बदलाव किया है। ख़बर के मुताबिक़ सभी कर्मचारियों की ड्रेस के साथ साथ जूते को भी बदल दिया गया गया है। नई ड्रेस में कमल के फूल और खाकी रंग को तवज्जो दी गई है। संसद भवन के कर्मचारियों के लिए नया ड्रेस नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने डिज़ाइन किया है। बता दें कि, ड्रेस की डिजाइन करते हुए भारतीय परिधान का खासा ध्यान रखा गया है।
ये बदलाव देखने को मिलेंगे
अब सचिवालय के कर्मचारी बंद गले के सूट की बजाय मजेंटा या गहरे गुलाबी रंग की नेहरू जैकेट पहने नजर आएंगे।
संसद भवन के टेबल ऑफिस के स्टाफ यानी सदन में स्पीकर के सामने बैठने वाले स्टाफ भी इसी ड्रेस में नजर आएंगे।
इनकी शर्ट गहरी गुलाबी रंग की होगी। जिन पर कमल का फूल बना होगा और ये कर्मचारी अब खाकी रंग की पैंट पहने नजर आएंगे।
दोनों सदनों के मार्शल भी नई संसद में मणिपुरी पगड़ी पहने नजर आएंगे।
संसद भवन के अन्य सुरक्षा कर्मियों की ड्रेस भी बदल दी गई है। अब यह सुरक्षाकर्मी सफारी सूट की बजाय सैनिकों की तरह ड्रेस पहने नजर आएंगे।
आजाद भारत के 75 वर्षों की यादों पर चर्चा होगी
सूत्रों के मुताबिक अमृत कल को लेकर सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के विशेष सत्र के पहले दिन 18 सितंबर को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही संसद के पुराने भवन में होगी। पहले दिन पुराने भवन में संसद भवन के निर्माण से लेकर आजाद भारत के 75 वर्षों की यादों पर चर्चा हो सकती है।विशेष सत्र के दूसरे दिन यानी 19 सितंबर से दोनों सदनों की कार्यवाही नए भवन में होगी । बताया जा रहा है कि, विशेष सत्र के दूसरे दिन 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर विधिवत ढंग से पूजा करने के बाद नए संसद भवन में काम का शुरू हो जाएगा।
18 से 22 सितंबर तक चलेगा संसद का ये सत्र
अमृत काल के समय में मोदी सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है। 18 से 22 सितंबर के दौरान संसद के विशेष सत्र में पांच बैठकें होंगी। 17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र होगा।केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी को अमृत काल के समय होने वाले सत्र में सार्थक चर्चा और बहस होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि, सरकार नए संसद भवन में दोनों सदनों के संयुक्त बैठक बुलाने पर विचार भी विचार कर रही है