INDIA Coordination Committee Meeting:नई दिल्ली में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’की को-ऑर्डिनेशन कमिटी की पहली बैठक आज संपन्न हुई है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर हुई इस बैठक में सीट शेयरिंग से लेकर साझा रैली और मीडिया स्ट्रेटजी तक चर्चा की गई। कमेटी के 13 सदस्यों में 12 सदस्यों ने बैठक में भाग लिया। बैठक के बाद आए संयुक्त बयान के मुताबिक टीएमसी के अभिषेक बनर्जी बैठक में हिस्सा नहीं ले पाए, क्योंकि उन्हें ED का समन आया हुआ है। इसके अलावा जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष और कमेटी के सदस्य ललन सिंह बैठक में शामिल नहीं हुए। उनके जगह बिहार सरकार में मंत्री संजय झा ने जदयू को प्रतिनिधित्व किया।
बैठक में ये हुआ फैसला
सीटों का बंटवारा तय करने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया गया। यह निर्णय लिया गया कि, सदस्य दल बातचीत करेंगे और जल्द से जल्द सीट शेयरिंग पर निर्णय लेंगे।
कमेटी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में संयुक्त सार्वजनिक रैली करने का फैसला किया है। पहले संयुक्त सार्वजनिक रैली अक्टूबर के पहले हफ्ते में महंगाई, बेरोजगारी और बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होगी।
बैठक में तय किया गया कि, कास्ट सेंसेक्स के मुद्दे को उठाया जाएगा।
वहीं बैठक में यह भी तय किया गया कि, कुछ न्यूज़ चैनलों के एंकरों के नाम तय की जा रही है। जिनके कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन अपने प्रवक्ताओं या प्रतिनिधियों को नहीं भेजेगा।
बैठक में ये सब हुए शामिल
बैठक में शरद पवार के अलावा कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, द्रमुक से टीआर बालू, राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव, जनता दल (यूनाइटेड) के संजय झा, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत,नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(PDP) से महबूबा मुफ्ती और झारखंड मुक्ति मोर्चा से हेमंत सोरेन के अलावा कुछ और नेता भी मौजूद रहे।