Fir Against Journalist Sudhir Chaudhary and Aaj Tak News Chanel:देश के जाने-माने पत्रकार और समाचार चैनल ‘आज तक’ (Aajtak) के कंसल्टिंग एडिटर सुधीर चौधरी(Sudhir Chaudhary) के खिलाफ कर्नाटक पुलिस(Karnataka Police) ने एफआईआर दर्ज की है। चौधरी पर आरोप है कि, उन्होंने न्यूज़ चैनल पर अपने शो के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव को ख़राब करने की कोशिश की है। दो समुदायों में नफरत को बढ़ावा देने का काम किया है। इसी आरोप में सुधीर चौधरी के खिलाफ बेंगलुरु के शेषाद्रिपुरम थाने में आईपीसी की कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। इस बीच भाजपा ने सुधीर चौधरी पर की गई एफआईआर को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।
इन धाराओं में दर्ज की गई केस
खबरों के मुताबिक, कर्नाटक अल्पसंख्यक विकास निगम के एक सहायक प्रशासक शिवकुमार की शिकायत पर बेंगलुरु के शेषाद्रिपुरम थाने में चैनल ‘आज तक’ और इसके कंसल्टिंग एडिटर सुधीर चौधरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (शरारतपूर्ण बयान) 153ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास के आधार पर विभिन्न समूह के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
मलिकार्जुन खरगे के बेटे और मंत्री प्रियांक खरगे ने केस करने की धमकी दी थी
बता दें कि, कल कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे(Mallikarjune Kharge) के बेटे प्रियांक खरगे(Priyank Kharge) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर)पर आज तक के एक वीडियो को शेयर करते हुए कार्रवाई की बात कही थी। जिसपर सुधीर चौधरी ने भी जवाब दिया था। सुधीर चौधरी ने एक्स पर जवाब देते हुए लिखा था कि, ‘कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा मेरे ख़िलाफ़ FIR की जानकारी मिली।सवाल का जवाब FIR ? वो भी ग़ैर ज़मानती धाराओं के साथ।यानी गिरफ़्तारी की पूरी तैयारी मेरा सवाल ये था कि स्वावलंबी सारथी योजना में हिंदू समुदाय शामिल क्यों नहीं है ? इस लड़ाई के लिए भी मैं तैयार हूँ।अब अदालत में मिलेंगे।’
जानिए क्या है पूरा मामला?
FIR के मुताबिक, 11 सितंबर को अपने शॉ ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ (Black and White)में सुधीर चौधरी ने दावा किया था कि, कर्नाटक सरकार ऐसी योजना चला रही है, जिसका लाभ केवल अल्पसंख्यकों को मिलता है। कांग्रेस सरकार के राज में अल्पसंख्यक तुष्टिकरण कर रही है।इसके साथ ही चौधरी ने यह भी दावा किया कि, इससे हिंदुओं के साथ अन्याय हो रहा है। चौधरी के इसी बयान को आधार बना कर कर्नाटक के कांग्रेस सरकार ने आज तक न्यूज चैनल और पत्रकार सुधीर चौधरी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं ब सुधीर चौधरी पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर बीजेपी के कई नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।