Opposition Parties Meeting: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरे देश की राजनीतिक पार्टी एक्टिव मोड में नजर आ रही है। पिछले दिनों बिहार की राजधानी पटना में नीतीश कुमार के बुलावे पर 15 दलों के नेता पहुंचे थे। जिसमें सभी दलों के नेताओं ने एक सुर में मोदी सरकार के खिलाफ़ हुंकार भरा। अब विपक्षी दलों की दुसरी बैठक बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को होने जा रही है। इस बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होने जा रही है। बता दें कि पटना में हुई बैठक में लगभग 15 दलों के प्रमुख नेता शामिल हुए थे। इसी के बाद अगले बैठक को लेकर बात सामने आई थी।
दरअसल, बेंगलुरु में होने जा रहे हैं ये बैठक कांग्रेस के जिम्मे है। ऐसे में कांग्रेस ने देश की तमाम छोटी-बड़ी पार्टियों को इस बैठक के लिए आमंत्रित किया है।
बैठक में छोटे छोटे दलों को भी बुलाया गया है
बता दें कि, पटना में हुए विपक्षी दलों की बैठक में कुल 15 दल शामिल हुए थे। जिसमें देश की प्रमुख राजनीतिक दलों को ही आमंत्रित किया गया था। लेकिन कांग्रेस के जिम्मे बेंगलुरु में होने वाली इस बैठक में छोटे-छोटे दलों को भी बुलाया गया है।इस बार आमंत्रित किए गए दलों में राष्ट्रीय लोकदल को भी बुलाया गया है।
24 दलों के नेता हो सकते हैं शामिल
बेंगलुरु में होने वाले बैठक में लगभग 24 दलों के नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक आम आदमी पार्टी इस बैठक में शामिल होगी या नहीं इसे लेकर संशय बरकरार है। बता दें कि, पटना में हुए विपक्षी दलों की बैठक में आम आदमी पार्टी शामिल हुई थी, लेकिन केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग संबंधित विधेयक के खिलाफ कांग्रेस की ओर से समर्थन का ऐलान नहीं करने को लेकर बीच मीटिंग से ही वापस लौट गए थे। उसके बाद से ही कयास लगाया जा रहा है कि, आम आदमी पार्टी इस बैठक में शामिल नहीं होगी।
सोनिया गांधी भी होंगी शामिल
इस बैठक को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि इस बैठक के दौरान ही विपक्षी दलों के गठबंधन के संयोजक का नाम भी तय किया जाएगा। साथ ही आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा होगी। वहीं अगस्त में विपक्षी दलों की बड़ी रैली की रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है। बेंगलुरु की बैठक में सबसे अहम खबर यह है कि, इस बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए की चेयरपर्सन रही सोनिया गांधी भी शामिल हो रही है।
ये रहा बैठक का कार्यक्रम
विपक्षी दलों की बैठक बेंगलुरु के पांच सितारा होटल में 17 जुलाई की शाम 6:00 से 8:00 तक होगी। बैठक के बाद सीएम सिद्धारमैया की तरफ से डिनर रखा गया है। अगले दिन सुबह 11:00 बजे से 4:00 बजे तक फिर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मंथन होगा। फिर सभी नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।