Top 5 This Week

Related Posts

Youtube पर मशहूर कराने के बहाने, नाबालिग लड़की के साथ होटल में रेप

सोशल मीडिया पर एक अलग का ट्रेड चल रहा है. आपने फेसबुक, इंटाग्राम पर बहुत से वीडियो देखी होंगी. जहां पार्क में लड़के लड़किया होते है और कुछ आपत्तिजनक हरकते करते रहते है. इसको रियल स्टोरी बताई जाती है. लेकिन ये पूरी तरह से फेक होता है. और यहां पर प्रैंक वीडियो बनाई गई होती है. आप स्क्रीन पर कुछ तस्वीरें देख सकते है.

rape 2

ये तस्वीरें उन्ही प्रैंक वीडियो की है. जिसे सोशल मीडिया पर लोग खुब पसंद कर रहे है और देख रहे है. ये सारी प्रैंक वीडियो तो चलिए सही था लेकिन इस वीडियो की आड़ में यहां अब लड़कियों के साथ रेप होने लगे तो सोचिए क्या होगा. जी हां प्रैंक वीडियो तो सही था. जहां लड़कियों को पैसे देकर काम कराया जाता था और उनका फेस ब्लर कर दिया जाता था. आप स्क्रिन पर भी देख सकते है कि प्रैंक वीडियों में लोग लड़कियों से कैसे बातचीत कर रहे है.

rape 3

लेकिन वीडियों में फेस ब्लर है. तो इससे लड़कियों को कोई आपत्ति नहीं होती. इस वजह से वो इन सबको को ज्वॉइन कर लेती है और उन्हें कुछ पैसे भी मिल जाते थे. लेकिन अब आप सोचिए कि लड़कियों के साथ इसी प्रैंक वीडियो के बीच रेप हो जाए तो क्या होगा. जी हां अब जो खबर आने आई है उसने सभी को हैरान कर दिया है. जी हां राजस्थान के पाली से एक मामला सामने आया है, जहाँ निजामुद्दीन उर्फ़ राज खान ने यूट्यूबर बनाने का झाँसा देकर एक नाबालिग के साथ रेप किया.

rape 4

पीड़िता 12वीं की छात्रा है पुलिस ने इस मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है. और आरोप है कि निजामुद्दीन उर्फ़ राज खान ने जोधपुर के एक होटल में ले जाकर छात्रा के साथ बलात्कार किया. साथ ही उसे हत्या की धमकी भी दी..आरोपी को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. पीड़िता की उम्र मात्र 16 वर्ष है. आरोपी ने पीड़िता को झाँसा दिया था कि वो उसे YouTube पर एक टॉप एक्ट्रेस बना देगा. औद्योगिक थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाती है.

rape 5 1

तीन-चार वर्षों से वीडियो प्लेटफॉर्म पर सक्रिय है. हाल ही में उसकी मुलाकात बाबरा हाल निवासी आरोपित से हुई. निजामुद्दीन उर्फ़ राज खान ने झाँसा दिया कि वो न सिर्फ उसे यूट्यूब पर हीरोइन बना देगा, बल्कि इससे उसकी अच्छी कमाई भी होगी. पीड़िता उसके झाँसे में आ गई 8 जनवरी, 2022 को वो पीड़िता को लेकर जोधपुर गया. वहाँ से एक फ्लैट में रखा. उसने पीड़िता के साथ एक कॉमेडी वीडियो भी शूट किया.

rape 6

उसी रात को उसने पीड़िता के साथ बलात्कार किया. उससे जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाए. जब पीड़िता ने कहा कि वो घरवालों को इस बारे में बता देगी, तब उसके साथ मारपीट भी की गई. साथ ही हत्या की धमकी दी. नाबालिग डर और लोकलाज के मारे कुछ दिनों तक खामोश रही. फिर किसी तरह वहां से पाली पहुँची. फिर पीड़िता ने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया तो परिवार वालों ने औद्योगिक क्षेत्र थाने में जाकर मामला दर्ज कराया.

rape 7

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर के अदालत में पेश किया, जहाँ से उसे जेल में भेजा गया. बताया जा रहा है कि नाबालिग पीड़िता कई अन्य जाने-माने कॉमेडियंस के साथ भी काम कर चुकी है. मतलब साफ है ये जिहादी प्रैंक वीडियों के आड़ में लड़कियों के साथ रेप जैसी घटनाओं को अंजाम देते है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles

Sponsored Banner