PM Modi in Rajasthan: लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दलों ने इसको लेकर कमर कस ली है।वही पीएम मोदी भी एक के बाद एक रैली कर रहे हैं।इसी क्रम में राजस्थान के चूरू में एक रैली को संबोधित किया। लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है, मुस्लिम परिवार का हर पिता सोचता था कि बेटी की शादी कर दी लेकिन अगर 2-3 बच्चे होने के बाद अगर तीन तलाक करके भेज देगा तो मैं बेटी को कैसे संभालूंगा।”
‘जो काम अब तक हुआ है वो ट्रेलर है’
PM नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा, “…जो काम अब तक हुआ है वो ट्रेलर है…जो मोदी ने किया है वो तो एपेटाइजर है अभी तो खाने की पूरी थाली आनी बाकी है। बहुत कुछ करना है। बहुत सारे सपने हैं, हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है।हमारी समाज रचना ऐसी रही है कि घर होगा तो पुरुष के नाम पर, गाड़ी होगी तो पुरुष के नाम पर, खेत होगा तो पुरुष के नाम पर सब कुछ पुरुष के नाम पर। मोदी ने तय कर लिया कि सरकार जो घर देगी वो महिलाओं के नाम पर होगा।”
‘सेना का अपमान, देश का विभाजन – ये कांग्रेस की पहचान है’
वहीं पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, सेना का अपमान, देश का विभाजन – ये कांग्रेस की पहचान है।जब तक INDI अलायंस के लोग सत्ता में रहे, इन्होंने हमारे जवानों के हाथ बांधकर रखे।हमारे जवान ‘वन रैंक-वन पेंशन’ की मांग करते थे, कांग्रेस ने इसे भी कभी पूरा नहीं होने दिया।हमारी सरकार बनी तो हमने सैनिकों को ‘वन रैंक-वन पेंशन’ का अधिकार दिया और सीमा पर पलटवार करने की खुली छूट भी दी।
‘INDI गठबंधन वाले सिर्फ अपना हित देखते हैं’
वहीं पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, कांग्रेस और INDI गठबंधन वाले सिर्फ अपना हित देखते हैं।इन्हें गरीब, दलित, शोषित-वंचित के कल्याण से, उनके सम्मान से कोई मतलब नहीं है।देशहित से भी ज्यादा कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण को प्राथमिकता दी है।ये वो लोग हैं, जिन्होंने कोर्ट में जाकर कहा था कि प्रभु श्रीराम काल्पनिक हैं।अभी कुछ महीने पहले ही, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सपना पूरा हुआ।पूरा देश प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मना रहा था, लेकिन कांग्रेस पार्टी खुलेआम हमारी आस्था का अपमान कर रही थी।