Mukesh Sahni Joins Mahagathbandhan: बिहार में NDA का मुकाबला करने के लिए तैयार महागठबंधन को मुकेश सहानी नाम की एक संजीवनी मिली है।दरअसल VIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी संभावनाओं की तलाश में फिर एक बार महागठबंधन के पास जा पहुंचे हैं।आज आरजेडी दफ्तर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका औपचारिक ऐलान भी हो गया।मुकेश सहनी को आरजेडी ने अपने कोटे से तीन सीटें भी दी हैं।
इन सीटों पर VIP लड़ेगी चुनाव
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुकेश सहानी को गठबंधन में शामिल करने के साथ ही उनको दी जा रही सीटों के बारे में भी जानकारी दे दी।सके साथ ही साफ हो गया कि VIP इस बार महागठबंधन की नाव में सवार होकर चुनाव लड़ेगी।महागठबंधन की तरफ़ से VIP को गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी सीट वीआईपी को दी गई है।
एक दिन पहले लालू से मिले थे मुकेश सहनी
दरअसल, सहनी कई दिनों से एनडीए या फिर महागठबंधन का हिस्सा बनने की कोशिश कर रहे थे।सहनी सुबह लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे थे।बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव भी वहां मौजूद थे।इस बीच तेजस्वी ने कहा कि मुकेश सहनी मेरे बड़े भाई हैं उन्होंने बहुत मेहनत की।लोगों की समस्याओं को उठाने की कोशिश कीजिस तरह से बीजेपी ने उनके दल को तोड़ने की घोषणा की, उसे सबने देखा।
अब इतने सीटों पर लड़ेगी चुनाव
मुकेश सहनी के महागठबंधन में आन के बाद सीट बंटवारों को लेकर नई तस्वीर भी तैयार हो गई है।RJD के कोटे में अब 23 सीटें आ चुकी हैं।वहीं कांग्रेस के अभी भी 9 पर चुनाव लड़ेगी।वहीं लेफ्ट महागठबंधन के साथ 5 सीट पर उतरेगी और इस गठबंधन का सबसे नया घटक VIP 3 सीट पर दावेदारी पेश करेगा।इसके पहले भी मुकेश सहनी 2019 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के ही हिस्सा थे…उन्हें तीन सीटें मिली थीं…मुकेश सहनी ने खगड़िया लोकसभा से चुनाव लड़ा, लेकिन वो हार गए थे…जबकी बाकी दोनों सीटों पर भी उनको हार का सामना करना पड़ा।