Delhi Liqur Scam: दिल्ली शराब नीति घोटाले में ED तेजी से कार्रवाई कर रही है। ED ने इस मामले में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछ-ताछ के लिए समन भेजा है। इसी मामले ED ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं अब सीएम केजरीवाल को पूछ-ताछ के लिए बुलाया है।इसी को लेकर आज (6 नवंबर 2023) को अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई।बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री आतिशी ने कहा कि, अगर सीएम को गिरफ्तार किया जाता है तो जेल से सरकार चलेगी।
‘सांसदो पर फर्जी के मुकदमे करा रहे हैं’
प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने कहा कि, इस मामले में ईडी को एक राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।सौरभ भारद्वाज ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए।उन्होंने कहा कि, बीजेपी को सबसे ज्यादा डर आम आदमी पार्टी से है। यह लोग हमारे विधायकों , सांसदो पर फर्जी के मुकदमे करा रहे हैं।अब यह लोग मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार करने की फिराक में है।
‘जेल से ही सरकार चलाएंगे’
वहीं आतिशी ने कहा कि ये लोग चाहे तो अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दे, लेकिन वह सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि, अगर सीएम को गिरफ्तार किया जाता है तो दिल्ली की सरकार जेल से चलेगी। हम इस मामले में कोर्ट जाकर परमिशन लेंगे, जिससे जेल में कैबिनेट की बैठक हो सके और अधिकारी भी जेल जाकर जरुरी कागजों पर सीएम के हस्ताक्षर ले सकें। उन्होंने कहा कि, आप तमाम कोशिशें कर लें, लेकिन अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे और गिरफ्तार होने पर जेल से ही सरकार चलाएंगे।