Angelo Mathews Timed Out: वर्ल्ड कप में श्रीलंका और बांग्लादेश (Srilanka vs Bangladesh) के बीच खेले गए मुकाबले में एक ऐसा वाकया हुआ कि जो अब चर्चा का विषय बन गया। मैच के दौरान श्रीलंकाई बल्लेबाज मैथ्यूज( Angelo Mathews) बिना एक गेंद खेले ही आउट करार दे दिए गए। अपायर ने एंजेलो मैथ्यूज को टाईम आउट के जरिए आउट दे दिया। जिसके बाद अंपायर और मैथ्यूज के बीच बहस भी हुई। वहीं मैथ्यूज इंटरनेशन क्रिकेट के इतिहास में टाइमआउट के जरिए आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। चलिए आपको इस रिपोर्ट के जरिए बताते हैं कि कोई बल्लेबाज कैसे टाइमआउट के जरिए आउट दिया जाता है।
जानिए मैच के दौरान क्या हुआ?
आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यह वाकया श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान हुई। श्रीलंकाई पारी के 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा को शाकिब अल हसन ने महमूदुल्लाह के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए एंलेलो मैथ्यूज क्रीज पर आए। मैथ्यूज 1 मिनट 20 सेकंड के अंदर क्रीज पर पहुंच कर स्टांस लेने की तैयारी कर रहे थे, तभी उनकी हेलमेट में कुछ समस्या हुई। इसके बाद वह हेलमेट को ठीक करने लगे। इस बीच शाकिब ने फील्ड अंपायर से टाईम आउट की अपील की और अंपायर ने उन्हें टाइमआउट दे दिया।इसके बाद अंपायर और मैथ्यूज के बीच काफी समय तक बहस हुई लेकिन आखिरकार मैथ्यूज को भारी मन से पवेलियन लौटना पड़ा।
जानिए क्या है नियम
मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब( MCC Rule) के मुताबिक विकेट गिरने के बाद या किसी बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद नए बल्लेबाज को 3 मिनट के भीतर गेंद खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए। मैथ्यूज समय पर पहुंच गए थे लेकिन क्रीज पर पहुंचने के बाद उनकी हेलमेट में कुछ समस्या हुई। जिसके बाद वह तय समय में स्टांस नहीं ले सके। आउट होने के बाद मैथ्यूज काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने ग्राउंड से बाहर जाने के बाद हेलमेट और बल्ले पर गुस्सा उतारा।