Israel Palestine Conflict in Gaza: इसराइल पर हुए हमास आतंकियों के हमले का इजरायली सेना ने देना शुरू कर दिया है। इजरायल ने हमास के आतंकवादियों के खिलाफ कारवाई शुरू कर दी है।समाचार एजेंसी एपी के अनुसार इजराइल ने फिलिस्तीन पर मिसाइलों की बौछार कर दी है। खबर के मुताबिक 200 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है। बता दें कि में गाजा पट्टी की और से इजरायल की ओर भारी मात्रा में रॉकेट दागे गए थे इस हमले में इजरायल के 44 लोगों की मौत हो गई। जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल है।
इजरायल ने 200 फिलिस्तीनी मार गिराए
इसी करवाई के बाद अब इजरायल ने भी जवाब देना शुरू कर दिया है। वहीं भारत ने इजरायल पर हमले की निंदा की है। पीएम मोदी ने कहा है कि हम एकजुटता के साथ इजरायल के साथ खड़े हैं।स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले के हमले के जवाब में इजरायल की ओर से गाजा पट्टी में हवाई हमले किए गए। इन हमलों में करीब 200 फिलिस्तीनी मारे गए, जबकि 1600 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए।
पीएम मोदी बोले-इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमास आतंकियों के हमले के बाद इजरायल के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मोदी इजरायल पर हुए हमास के हमले को आतंकवादी हमला करार देते हुए इसकी निंदा की है। पीएम मोदी ने कहा, ‘इजराइल में आतंकवादी हमले की खबर से स्तब्ध हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष व्यक्ति के परिवारों के साथ है। इस कठिन घड़ी में हम इजरायल के साथ एक जुटता से खड़े हुए हैं।”