Indigo orders 500 Airbus Aircraft: निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बड़ी एयरलाइंस ऑपरेटर कंपनी इंडिगो ने 500 नए एयरबस A320 फैमिली एयरक्राफ्ट खरीदने जा रही है। ये किसी भी भारतीय एयरलाइंस द्वारा एक साथ दिए जाने वाला सबसे ज्यादा विमानों का आर्डर है। इन विमानों की डिलीवरी 2030 से 2035 के बीच किए जाने की उम्मीद है।
एअरबस के साथ इतनी बड़ी संख्या में एक साथ इतने विमान खरीदने के लिए डील करने वाली इंडिगो दुनिया की पहली एयरलाइंस है। इससे पहले टाटा समूह की स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने इसी साल एअरबस और बोइंग के साथ 470 नए विमान खरीदने के लिए डील का ऐलान किया था।
पेरिस एयर शो के दौरान डील हुआ फाइनल
एअरबस के साथ 500 नए A320 विमानों को खरीदने के लिए ऐतिहासिक परचेज एग्रीमेंट पर इंडिगो के प्रमोटर और एमडी राहुल भाटिया, इंडिगो के सीईओ पीटर्स एलबर्स (Piters Elbers)और एयरवेज के सीईओ Guillaume Faury ने पेरिस एयर शो 2023 के दौरान हस्ताक्षर किए। एअरबस ने अपने ट्वीट में कहा कि, इस डील के जरिए भारत में अफॉर्डेबल एयर ट्रैवल को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
1000 विमानों का दे चुका है ऑर्डर
इंडिगो के सीईओ पीटर्स एलबर्स ने इस मौके पर कहा कि इंडिगो ने 500 एअरबस A320 विमानों के इस ऐतिहासिक आर्डर हमारे लिए बेहद ही चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा कि, इस ऑर्डर के साथ ही इंडिगो 1000 विमानों का ऑर्डर दे चुका है।जो एक दशक में हमारे कंपनी में शामिल हो जाएगा। इंडिगो अपने मिशन को पूरा करने और भारत के आर्थिक विकास को गति देने के साथ मोबिलिटी को बढ़ावा देने में मदद करेगा।