Film Adipurush Controversy: हाल ही में रिलीज हुए बहुचर्चित फिल्म आदिपुरुष के लगातार विरोध के बाद फिल्म मेकर्स ने एक बड़ा फैसला किया है। फिल्म के कुछ डायलॉग जिस पर आम लोगों की आप आपत्ति है उसे बदला जाएगा। यह बड़ी घोषणा फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया पर हो रहे विरोध को देखते हुए लिया है। बता दें कि, फिल्म आदिपुरुष में कुछ ऐसे डायलॉग हैं जिससे हिंदू धर्म की को मानने वाले लोगों की भावनाएं आहत हो रही है। यही वजह है कि रिलीज के अगले दिन से ही सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म का विरोध करने लगे। अब विरोध को बढ़ता देख फिल्म मेकर्स ने यह बड़ा निर्णय ले लिया है।
मनोज मुंतशिर ने ट्विट कर दी जानकारी
फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लिखा, “मैंने और फिल्म के निर्माता निर्देशक ने निर्णय लिया है कि, वह कुछ संवाद जो आप को आहत कर रहे हैं। हम उन्हें संशोधित करेंगे और इसी सप्ताह वो फिल्म में शामिल किए जाएंगे। साथ ही मनोज मुंतशिर ने यह भी बताया कि, उन्होंने इस फिल्म के लिए 4000 से ज्यादा लाइनों के डायलॉग लिखे हैं। जिनमें से 5 डायलॉग से जनता बेहद आहत हुई। इसी को देखते हुए इसके डायलॉग बदलने का निर्णय लिया गया है।
इससे पहले भी हो चुका है बवाल
बता दें कि इससे पहले जब फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था उसे भी दर्शकों को गुस्से का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद इस फिल्म के ग्राफिक्स में काफी बदलाव किए गए। जिसके बाद फिल्म का बजट भी बढ़ गया था। फिर जब उसके ट्रेलर सामने आया तो उसे लोगों का खूब प्यार मिला। हालांकि फिल्म के रिलीज होने के बाद फिर मेकर्स को यह बड़ा डिसीजन लेना पड़ा है।