India vs Pakistan World Cup Match:भारत पाकिस्तान के बीच आज(14 अक्टूबर 2023)वर्ल्ड कप में हाई वोल्टेज मुकाबला हो रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिम में हो रहे इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम अपने होम ग्राउंड पर मैच खेल रही है यही वजह है कि भारतीय टीम पर दवाब ज्यादा रहेगा। वहीं भारत अब तक एक भी मैच वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं हारा है। अहमदाबाद में हो रहे मैच को लेकर दर्शकों का जोश हाई है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल ( विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ईशान की जगह गिल
वहीं आज के मैच में ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है। ईशान की जगह पर शुभमन गिल को टीम में वापसी कराया गया है। गिल डेंगू की वजह से टीम से बाहर थे। उनका इलाज चल रहा था। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ पहले मुकाबले और अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में वो खेल नहीं पाए थे। इसके बाद भी दोनों मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने नाम कर लिया।