India Canada Row: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से ही भारत और कनाडा के बीच तानातनी जारी है। दोनों देशों के बीच का राजनयिक रिश्ता अब तक के सबसे खराब दौर से गुजर रही है। इसी बीच भारत ने एक बार फिर कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवा शुरू कर दिया है।25 अक्टूबर 2023 से कनाडा के लोगों को भारत का वीजा मिलने लगेगा।बता दे कि, जब दोनों देशों के बीच विवाद शुरू हुआ था उसके बाद ही भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवा बंद कर दिया था।
इन लोगों को मिलेगा वीजा
वीजा सेवा को शुरू करने की जानकारी देते हुए कनाडा में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्थाई तौर पर वीजा देने पर रोक लगाई गई थी। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के रिव्यू करने के बाद एक बार फिर वीजा सेवा शुरू की गई है। ये फैसला 26 अक्टूबर से शुरू होगी।कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने आगे बताया कि, वीजा सेवा- प्रवेश वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा और कांफ्रेंस वीजा की श्रेणी में ही शुरू किया गया है।
कनाडाई पीएम के बयान के बाद बढ़ा विवाद
पिछले दिनों कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो कनाडा के पार्लियामेंट में खड़े होकर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के एजेंट की संलिप्तता की संभावना जताई थी। जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया था और इसे बेतुका बयान तक बता दिया था। पीएम ट्रूडो के इसी बयान के बाद से दोनों देशों में तनाव बढ़ गए हैं।