Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने महिलाओं को साधा, 125 टिकटों में 50 महिला प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की कमान प्रियंका गांधी वाड्रा के हाथों में है…जिसका प्रियंका गांधी वाड्रा काफी जिम्मेदारी से निर्वहन कर रही है….वही बता दें कि कांग्रेस ने अपने 125 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, जिनमें 50 टिकट महिलाओं को दिए गए हैं. इस बार की चुनाव में कांग्रेस महिलाओं को साधने में पूरी तरह से जुटी हुई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सिर्फ पीड़ित महिलाओं और उनके परिवार के सदस्यों पर ही दांव नहीं लगाया बल्कि अपने दिग्गज और मजबूत नेताओं को भी टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी को मिला टिकट

कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और चुनाव घोषणापत्र कमेटी के अध्यक्ष सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद को फर्रुखाबाद सीट से प्रत्याशी बनाया है. तो वही दूसरी तरफ प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा को रामपुर खास से टिकट दिया. आरधना मिश्रा इस सीट से दो बार से विधायक हैं और तीसरी बार किस्मत आजएंगी. वाराणसी के पिंडरा सीट से पूर्व विधायक अजय राय को प्रत्याशी बनाया गया है. अजय राय पिछली बार इसी सीट से चुनाव लड़े थे. 

louise khursheed salman khursheed 1485714987

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और सुहैल अंसारी को टिकट

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को कुशीनगर की तमकुहीराज सीट से टिकट दिया है. बता दें कि अजय लल्लू दो बार से इस सीट से जीत दर्ज कर रहे हैं. कानपुर कैंट सीट से विधायक सुहेल अंसारी को फिर से कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है, 2017 में सपा-कांग्रेस गठबंधन में जीते थे. किदवई सीट से कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता अजय कपूर को उतारा है तो आर्य नगर सीट से प्रमोद जायसवाल को प्रत्याशी बनाया है.

Priyanka 1

अनुग्रह नारायण सिंह को भी मिला टिकट

देवरिया की रुद्रपुर सीट से कांग्रेस ने पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है. ऐसे ही इलाहाबाद नार्थ सीट से अनुग्रह नारायण सिंह को प्रत्याशी बनाया है. अनुग्रह नारायण दो बार विधायक रह चुके हैं और पिछले चुनाव में हार गए थे. कांग्रेस ने फाफामऊ सीट से दुर्गेश पांडेय को प्रत्याशी बनाया है. इलाहाबाद साउथ से अल्पना निषाद और बारा सुरक्षित सीट से मंजू संत को प्रत्याशी बनाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles