उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की कमान प्रियंका गांधी वाड्रा के हाथों में है…जिसका प्रियंका गांधी वाड्रा काफी जिम्मेदारी से निर्वहन कर रही है….वही बता दें कि कांग्रेस ने अपने 125 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, जिनमें 50 टिकट महिलाओं को दिए गए हैं. इस बार की चुनाव में कांग्रेस महिलाओं को साधने में पूरी तरह से जुटी हुई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सिर्फ पीड़ित महिलाओं और उनके परिवार के सदस्यों पर ही दांव नहीं लगाया बल्कि अपने दिग्गज और मजबूत नेताओं को भी टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी को मिला टिकट
कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और चुनाव घोषणापत्र कमेटी के अध्यक्ष सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद को फर्रुखाबाद सीट से प्रत्याशी बनाया है. तो वही दूसरी तरफ प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा को रामपुर खास से टिकट दिया. आरधना मिश्रा इस सीट से दो बार से विधायक हैं और तीसरी बार किस्मत आजएंगी. वाराणसी के पिंडरा सीट से पूर्व विधायक अजय राय को प्रत्याशी बनाया गया है. अजय राय पिछली बार इसी सीट से चुनाव लड़े थे.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और सुहैल अंसारी को टिकट
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को कुशीनगर की तमकुहीराज सीट से टिकट दिया है. बता दें कि अजय लल्लू दो बार से इस सीट से जीत दर्ज कर रहे हैं. कानपुर कैंट सीट से विधायक सुहेल अंसारी को फिर से कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है, 2017 में सपा-कांग्रेस गठबंधन में जीते थे. किदवई सीट से कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता अजय कपूर को उतारा है तो आर्य नगर सीट से प्रमोद जायसवाल को प्रत्याशी बनाया है.
अनुग्रह नारायण सिंह को भी मिला टिकट
देवरिया की रुद्रपुर सीट से कांग्रेस ने पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है. ऐसे ही इलाहाबाद नार्थ सीट से अनुग्रह नारायण सिंह को प्रत्याशी बनाया है. अनुग्रह नारायण दो बार विधायक रह चुके हैं और पिछले चुनाव में हार गए थे. कांग्रेस ने फाफामऊ सीट से दुर्गेश पांडेय को प्रत्याशी बनाया है. इलाहाबाद साउथ से अल्पना निषाद और बारा सुरक्षित सीट से मंजू संत को प्रत्याशी बनाया है.