Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

पंजाब चुनाव: आम आदमी पार्टी की मुख्यमंत्री चेहरे पर मंथन, कौन होगा सीएम पद का उम्मीदवार?

पंजाब में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. राज्य में पहले चरण का मतदान 14 फरवरी को  होना है. और नतीजे 10 मार्च को आएंगे. चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जी जान से जुट गई हैं. 117 सीटों वाली पंजाब विधानसभा में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी,  अकाली दल और BJP के अलावा कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस मैदान में है. हालांकि अब तक किसी भी पार्टी ने मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है. 

kejriwal 7591

आम आदमी पार्टी का रायशुमारी जारी

आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर रायशुमारी का दौर शुरू हो गया है. पार्टी के मुताबिक अभियान शुरू होने के पहले चार घंटे में करीब 2 लाख 80 हज़ार लोगों ने अपनी राय दी. मुख्यमंत्री पद के चेहरे के लिए पार्टी को फोन कॉल, मैसेज, वॉयस नोट और वाट्सऐप के जरिए जनता की ओर से मैसेज भेजे जा रहे हैं. आप के पंजाब चुनाव प्रभारी राघव चड्ढा ने इस संबंध में बताया कि 17 जनवरी तक आम आदमी पार्टी ने पंजाब की जनता से सीएम उम्मीदवार के लिए उनकी राय मांगी है. उन्होंने बताया कि इसके लिए एक फोन नंबर जारी किया गया है.

aap

चुनाव आयोग पर AAP का सवाल

चुनाव आयोग की ओर से लिए गए दो फैसलों को लेकर भी राघव चड्ढा ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि चुनाव आयोग जिसकी ज़िम्मेदारी होती है पार्टी के रजिस्ट्रेशन को लेकर दो बड़े बदलाव करने जा रहा है.

उन्होंने बताया कि किसी भी पॉलिटिकल पार्टी को रजिस्टर कराने से पहले 30 दिन तक आपत्ति ली जाती थी कि किसी को इससे कोई आपत्ति तो नहीं है, लेकिन अब इस 30 दिन के समय सीमा को घटाकर 7 दिन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये पहली बार हो रहा है जब आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग एक पॉलिटिकल पार्टी को रजिस्टर करने जा रहा है.

सवालिया लहजे में उन्होंने पूछा कि कानून रातों रात क्यों बदले जा रहे है. नए पॉलिटिकल पार्टी के रजिस्टर होने के बाद सबसे ज़्यादा नुक़सान किस पार्टी को और कौन से दल को इसका फ़ायदा होगा? उन्होंने कहा कि अगर ये पार्टी रजिस्टर हो रही है तो वो बताये कि उनका बीजेपी से क्या रिश्ता है ?

AAP में टिकटों की बिक्री और खरीददारी नहीं होती-राजेवाल

वहीं टिकटों की बिक्री को लेकर बलबीर राजेवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी में ना टिकट बेची जाती है और ना ख़रीदी जाती है, अगर कोई शख़्स कीचड़ उछालने की कोशिश करता है तो हम उसे नहीं बख्शेंगे. उसे सरकार बनने से पहले भी नहीं छोड़ेंगे और ना सरकार बनने के बाद. उन्होंने कहा कि अब तक न तो कोई ऐसा कोई शख़्स पैदा हुआ है और न कोई रक़म बनी है जो पार्टी को ख़रीद सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles