Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Gujarat Election: पूर्व सीएम विजय रुपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल नहीं लड़ेंगे चुनाव, ये बताई वजह

Gujarat Election: गुजरात चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे राजनीतिक गतिविधियां भी तेज होती जा रही है। एक तरफ जहां सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ से कई ऐसे नेता है जो चुनाव नहीं लड़ने वाले। जानकारी के मुताबिक गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का नाम और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल का नाम शामिल है। विजय रूपाणी और नितिन पटेल ने चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है। नितिन पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष को इस संबंध में चिट्ठी लिखी है पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कुछ दिन पहले ही टिकट के लिए दावेदारी भी पेश की थी, हालांकि उन्होंने चुनाव ना लड़ने का अचानक फैसला ले लिया है।

नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाए: रूपाणी

विजय रूपानी ने अपने आप को गुजरात चुनाव से अलग करते हुए चुनाव ना लड़ने का दावा करते हुए कहा मैं ने सभी के सहयोग से 5 साल तक सीएम के रूप में काम किया। इन चुनावों में नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाए मैं चुनाव नहीं लडूंगा। मैंने सीनियर लीडर्स को चिट्ठी लिखकर इस बारे में बता दिया है। हम चुने हुए उम्मीदवारों को जिताने के लिए मिलकर काम करेंगे।

आलाकमान को पत्र लिखकर चुनाव ना लड़ने की जताई इच्छा

वहीं नितिन पटेल ने भी आलाकमान को पत्र लिखकर चुनाव लड़ने में असमर्थता जाहिर की है। गुजरात के तकरीबन 8 पूर्व मंत्री इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री नितिन पटेल, पूर्व मंत्री सौरभ पटेल, प्रदीप जडेजा, भूपेंद्र चूड़ासामा चुनाव नहीं लड़ेंगे करीब 8 पूर्व मंत्रियों की सीटों पर बीजेपी युवा उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाने वाली है।

भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर आज फैसला कर सकता है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए बैठक होनी है। इस समिति में पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हैं। बीजेपी का गुजरात में लगातार सातवीं बार जीत दर्ज करने का लक्ष्य है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को होगा। सूत्रों के मुताबिक मीटिंग के दौरान सभी 182 उम्मीदवारों के नाम तय कर सकती है बीजेपी की लिस्ट जारी हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles