ED Conducts First raid In Leh-Ladakh: ED के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जांच लेह लद्दाख तक जा पहुंची है…क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड के मामले में देश की जांच एजेंसी ने छापेमारी की. प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने फेक क्रिप्टोकरेंसी के मामले में श्रीनगर जोन लेह-लद्दाख क्षेत्र में पहली बार छापेमारी की है…ED ने PMLA के प्रावधानों के तहत मेसर्स एआर मीर और दूसरे कुछ लोगों के 6 ठिकानों पर छापेमारी की है..
नकली क्रिप्टोकरेंसी से बड़ा फर्जीवाड़ा !
प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने फेक क्रिप्टोकरेंसी के मामले में श्रीनगर जोन लेह-लद्दाख क्षेत्र में पहली बार छापेमारी की है…
ED ने PMLA के प्रावधानों के तहत मेसर्स एआर मीर और दूसरे कुछ लोगों के 6 ठिकानों पर छापेमारी की है…
इस फेक क्रिप्टोकरेंसी के तार लेह, जम्मू से लेकर हरियाणा के सोनीपत से जुड़े हैं…
जहां हजारों निवेशकों ने नकली मुद्रा यानी इमोइलेट कॉइन में पैसा निवेश किया है…
लेकिन उन लोगों को ना तो रिटर्न मिला और ना ही किसी तरह की करेंसी मिली…
क्या होता है क्रिप्टोकरेंसी ?
अगर आप निवेश…बाज़ार और तकनीक…इन सबमें ज़रा भी दिलचस्पी रखते हैं…तो आपने क्रिप्टोकरेंसी का नाम कभी न कभी ज़रूर सुना होगा…डिजिटल माध्यम से इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए…लेनदेन का ऐसा एक सिस्टम…जिसको बैंक कंट्रोल नहीं करते हैं…लेकिन जहां भी पैसे और लेंनदेन की बात आती है…वहां फर्ज़ीवाड़ा और काउंटरफीडिंग का खेल भी खेला जाता है…ऐसे में क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड का एक ऐसा तरीका है…जो ठगों के लिए बेहद मुफीद है….इतना ज़्यादा कि इसके तार अब लेह लद्दाख तक भी पहुंच गए हैं.