Manipur Violence: पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में जारी हिंसा के बीच एक सुखद खबर सामने आई है. जहां जिरीबाम जिले में दोनों पक्षों ने शांति समझौता पर हस्ताक्षर किए. जिरीबाम के CRPF ग्रुप सेंटर में गुरुवार को हुई बैठक के बाद मैतेई और कुकी समुदाय के लोगों ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किया.मीटिंग में CRPF, असम राइफल्स और डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर मौजूद रहे और दोनों समुदाय से मिलकर रहने की अपील की.इस जिले में हुए शांति समझौता के बाद बाकि जिलों में भी शांति की उम्मीद जगी है.
जानिए क्या है पूरा मामला
3 मई 2023 यही वो तारीख थी जब पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में हिंसा की आग भड़की…मैतेई और कुकी..इन दोनों समूहों के बीच विवाद….हिंसक होता चला गया…आगजनी…सशस्त्र उग्रवादी…और जलते मणिपुर की इन तस्वीरों के बीच पूरा देश यही सवाल पूछ रहा था की ये हिंसा कब खत्म होगी…15 महीने में आज पहली सुखद तस्वीर मणिपुर से आई है…जिसने शांति की उम्मीद जगाई है…
मणिपुर में हिंसा में अब तर हुए नुकसान
226 लोग मारे गए, 39 लापता
11 हजार 133 घरों में आगजनी
4 हजार 569 घर पूरी तरह खत्म
हिंसा को लेकर कुल 11 हजार 892 केस
59 हजार 414 विस्थापित लोग राहत शिविरों में
302 राहत कैंप में रह रहे विस्थापित
5 हजार 554 किसानों की जमीन बर्बाद