Dubai Flood and Rain: यूएई में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.बारिश इतनी तेज है कि कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है.दुबई की सड़कों पर बारिश का पानी भर गया है.सड़कों पर खड़ी गाड़ियां पानी में डूबी दिख रही हैं और ओमान में मंजर भयंकर है अबतक 18 लोगों को बाढ़ रुपी काल ने निगल लिया.इतनी बारिश हुई कि लोगों का बाहर निकलना दूभर है. जो दफ्तर गया वो वहीं का हो के रह गया. बच्चे स्कूल गए तो स्कूल के होकर रह गए. ये तबाही का फ्लैश फ्लड ऐसे आया अचानक कई लोगों को बहा कर ले गया.कई लोगों की मौत की भी खबर सामने आई है और दर्जनों लोग घायल हैं जिनका इलाज कराया जा रहा है.
डूब गए शॉपिंग मॉल…बंद किए गए एयरपोर्ट
यूएई का सबसे स्मार्ट शहर दुबई यूं तो दुनिया भर के अरबपतियों की पसंद है.लेकिन इस शहर पर इस समय एक बड़ा संकट छाया हुआ है.देश में भारी बारिश के चलते यहां हाहाकार मचा हुआ है.शहर की भव्यता को दिखाने वाले शॉपिंग मॉल बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं.दुबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पानी भर गया है.जिसके बाद दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट को बंद करना पड़ गया. ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें हवाई जहाज पानी से भरे एयरपोर्ट से निकलने के लिए जूझ रहे हैं.एयरपोर्ट प्रशासन को घोषणा करनी पड़ी कि मौसम की स्थिति ठीक होने तक वह उड़ानों को डायवर्ट करेगा. लोगों के घरों, मेट्रो स्टेशन और यहां तक कि सड़कों पर भी पानी भरा हुआ है.
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने दुबई, अबू धाबी और शारजाह में रहने वाले लोगों से अगले 48 घंटों में अस्थिर मौसम की स्थिति के लिए खुद को तैयार रखने के लिए कहा है.एक दो दिन तक इन क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है.राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ का कहना है कि “दुबई, अबू धाबी, शारजाह और अमीरात की अन्य जगहों पर न केवल भारी बारिश की संभावना है.ओलावृष्टि भी संभव है…” साथ ही लोगों को अपने वाहनों को बाढ़ संभावित क्षेत्रों से दूर, सुरक्षित और ऊंचे स्थानों पर पार्क करने की भी सलाह दी गई है.