नेपाल एक बहुत ही खूबसूरत देश है जहां पर लोग घूमने जाते हैं, हालांकि नेपाल में जो अभी हादसा हुआ उसके बाद से लोगों में दहशत बना हुआ है तो ऐसे में आज हम नेपाल के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट के बारे में जानेंगे जहां पर लैंडिंग के दौरान लोगों की सांसे रुक जाती है नेपाल की यह सभी एयरपोर्ट इतनी ऊंचाई पर मौजूद है जिसके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते.
नेपाल चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ है यहां कुछ एयरपोर्ट में कई सुविधाएं उपलब्ध है लेकिन कुछ ऐसे एयरपोर्ट भी हैं जो ग्रामीण इलाकों में मौजूद हैं और किसी तरह की कोई सुविधाएं नहीं है इन एयरपोर्ट में मौसम की स्थिति खराब होने के कारण उड़ान भरना और लैंडिंग करना मुश्किल हो जाता है.
लुकला एयरपोर्ट: लुक्ला नेपाल ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट माना जाता है इस एयरपोर्ट को तेनजिंग हिलेरी एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता है बहुत ही खतरनाक होने की वजह से ही इतना फेमस है.यह माउंट एवरेस्ट की सबसे ज्यादा पास में मौजूद है ऐसे में जिन लोगों को बिना ट्रैकिंग के माउंट एवरेस्ट पहुंचना है, वह इस एयरपोर्ट से सीधा हिमालय पहुंच सकते हैं. इस एयरपोर्ट से काठमांडू के लिए रोजाना फ्लाइट चलती है, लेकिन मौसम खराब होने के चलते सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट को बंद कर दिया जाता है,और सभी लाइट को कैंसिल कर दिया जाता है. इस रनवे के आसपास 600 मीटर गहरी खाई है.
हुमला एयरपोर्ट: यह एयरपोर्ट 4300 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है और पश्चिमी नेपाल में डॉल्पा जिले की यात्रा करने वाले लोगों के लिए entry-point के रूप में जाना जाता है.किसी भी बड़े शहर या कस्बे से दूर होने के कारण इस नेपाल के सबसे खतरनाक हवाई अड्डों में से माना जाता है.
तलचा एयरपोर्ट: पाल चा हवाई अड्डा नेपाल में मुबू जिले के रारा राष्ट्रीय उद्यान में स्थित नेपाल के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट में से एक है, यह एयरपोर्ट 2735 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है और ज्यादातर समय बर्फ पड़ती रहती है, इस कारण विमान के फिसलने का डर बना रहता है.
मुस्तांग एयरपोर्ट: मुस्तांग एयरपोर्ट भी सबसे खतरनाक एयरपोर्ट में से एक माना जाता है. यह समुंदर तल से 2737 मीटर ऊंचाई पर मौजूद है, मौसम साफ रहने पर इस एयरपोर्ट से रोजाना फ्लाइट उड़ान भर्ती है, लेकिन मौसम में तेज बदलाव और हवाएं चलने पर एयरपोर्ट को बंद या फ्लाइट को डिले कर दिया जाता है.
डोल्पा एयरपोर्ट: डॉल्पा एयरपोर्ट जिसे जोल्फा हवाई अड्डे के रूप में जाना जाता है, यह भी बेहद खतरनाक एयरपोर्ट है जो कि 2,499 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.