Asia Cup Date and Venue: एशिया कप 2023 को लेकर एक बार अपडेट सामने आया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए तारीख की घोषणा की है। बता दें कि, इस बार हाइब्रिड मोड में होने वाले एशिया कप मैच का आगाज 31 अगस्त को होगा। वहीं यह टूर्नामेंट 17 सितंबर तक खेला जाएगा। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल के बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे। बता दें कि, पिछले कई महीनों से एशिया कप के आयोजन को लेकर विवाद चल रहा था। जो अब पूरी तरह से सुलझ गया है।
इस बार एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना था लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान में जाकर क्रिकेट खेलने से मना कर दिया जिसके बाद से ही इस टूर्नामेंट के ऊपर ग्रहण लग गया था। लेकिन लंबी वाद विवाद के बाद अब इस टूर्नामेंट को लेकर अच्छी खबर सामने आई है।
पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे मैच
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट की तारीख को लेकर ट्वीट किया है। काउंसिल ने ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इसको लेकर जानकारी शेयर की है। लेकिन अभी तक मैच शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है।बता दें कि, एशिया कप के इस एडिशन में दो ग्रुप होंगे वही पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल 13 मैच खेले जाएंगे। जिसमें 4 मैच पाकिस्तान में होगा। वहीं बचे हुए 9 मैच श्रीलंका में खेली जाएगी। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। इन दोनों टीमों के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। यह टीमें एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट आमने सामने आती है।
भारत ने पाकिस्तान खेलने जाने से मना कर दिया था
बता दे कि, भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। जिसको लेकर लंबे वक्त तक विवाद चल रहा था। उम्मीद थी कि इसका आयोजन किसी न्यूट्रल वैल्यू पर होगा। लेकिन एशियन क्रिकेट काउंसिल इसे हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने का फैसला किया है।