Bharat Dal Launch at Subsidised Prices: उत्तर भारत में भारी बारिश और बाढ़ के चलते खाने-पीने की सामग्री काफी महंगी हो गई है। टमाटर पूरे देश में 150 रुपए प्रति किलो से भी ज्यादा की दर बिक रही है। वहीं दाल की कीमतों ने भी लोगों का टेंशन हाई कर दिया है। इसी बीच बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए कदम उठाया है।इस वक्त सरकार सस्ते दामों पर टमाटर बेच रही है। इसी मॉडल के तहत सरकार अब सस्ते दरों पर लोगों को दाल मुहैया करवाएगी। अरहर, मूंग और उड़द दाल के रेट को काबू करने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। भारत दाल ब्रांड के तहत सरकार ₹60 प्रति किलो की दर से दाल बेचेगी।
केंद्र सरकार ने लोगों को दी बड़ी राहत
केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री पीयूष गोयल ने उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर दाल उपलब्ध कराने के लिए सोमवार को सब्सिडी वाली चना दाल की बिक्री शुरू कर दी। भारत दाल ब्रांड नाम के तहत 1 किलो पैक के लिए ₹60 प्रति किलो और 30 किलोग्राम के पैक के लिए ₹55 प्रति किलोग्राम की दर से चना दाल की बिक्री शुरू कर दी है। सरकार के स्टॉक को चना दाल में परिवर्तित करके उपभोक्ताओं को सस्ती कीमतों पर दाल उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।
इस स्टोर पर मिलेगी दाल
सरकारी दरों पर दालों की बिक्री देशभर के 703 नेफेड स्टोर पर की जाएगी। वहीं केंद्रीय भंडार,एनसीसीएफ और मदर डेयरी के सफल रीटेल स्टोर पर उपलब्ध होगी।बता दें कि सरकार इससे पहले टमाटर के मंहगे होने पर नेफेड के जरिए टमाटर की बिक्री शुरु की है। इसी तर्ज पर अब टमाटर के साथ-साथ दाल भी सरकार उपलब्ध कराएगी।