Bangladesh Row: पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश जल रहा है… गली गली में हिंसक प्रदर्शन हो रहे है… और आज हालात बेकाबू हो गया… भीषण आगजनी और हिंसा शुरू हो गई… हालात को संभालने के लिए प्रशासन जुटा हुआ था… कि अचानक तख्तापलट की खबर आई और फिर करीब दो बजे दोपहर को पता चला कि प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा देकर अपना देश छोड़ चुकी हैं… शेख हसीना करीब ढाई बजे ढाका से उड़ी और 5 बजकर 36 मिनट पर हिंडन एयरपोर्ट पहुंची…
शेख हसीना के साथ उनकी बहन भी बांग्लादेश छोड़ा
शेख हसीना को हटाने के लिए काफी संख्या में लोग सड़क पर उतरे थे. राजधानी ढाका में हर रोड और गली चौराहों पर लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है… शेख हसीना के खिलाफ विरोध इस कदर था कि आखिरकार उन्हें इस्तीफा देना पड़ा और इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना अपना देश छोड़ दिया. शेख हसीना अपने ढाका वाले घर से पहले हेलिकॉप्टर के जरिए एयरपोर्ट पर गई और उसके बाद प्लेन के जरिए देश छोड़ा… बताया जा रहा है कि शेख हसीना के साथ उनकी बहन भी थी.
कर्फ्यू के बावजूद हुई उग्र प्रदर्शन
आज सुबह से ही बंग्लादेश के हालात अलग थे… देश के अलग-अलग इलाकों में देशव्यापी कर्फ्यू को दरकिनार करते हुए प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए और शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़कों पर उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों के बीच झड़पें शुरू हो गईं… प्रदर्शन ने इतना उग्र रूप ले लिया कि पुलिस और छात्रों के बीच भी हिंसा भड़क उठी… सुरक्षा बलों ने हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले और स्टन ग्रेनेड दागे… इस हिंसा में कई पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई..प्रदर्शनकारी इतने उग्र हो गए कि वो पीएम हाउस के भीतर घुस गए और सरकारी संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया… यानी हालात बेकाबू हो गया… और शेख हसीना को वक्त तक नहीं मिला…