IOA President Coment on Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले कई दिनों से जारी भारत के नामी-गिरामी पहलवानों के धरने के बीच भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा(PT Usha) का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- पहलवानों का सड़कों पर विरोध करना अनुशासनहीनता के बराबर है। भारतीय ओलंपिक संघ(Indian Olympic Association) के कार्यकारी समिति की बैठक के बाद पीटी उषा ने कहा कि, सड़कों पर पहलवानों का विरोध भारत की छवि खराब कर रहा है।
पहलवानों के समर्थन में कई संगठन
मालूम हो कि विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित कई बड़े पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए धरना दे रहे हैं। पहलवानों की धरने को अब खाप पंचायत सहित कई दलों के नेताओं का समर्थन मिला है। जंतर मंतर पर पहलवानों के अलावा किसान संगठन के लोग और खाप पंचायत के लोग भी धरने में शामिल हो रहे हैं।
बजरंग पूनिया ने पीटी उषा को दिया जवाब
पीटी उषा की धरना दे रहे पहलवानों के ऊपर किए गए टिप्पणी की पर जवाब देते हुए पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, ‘हमें अध्यक्ष पीटी उषा से इतनी कठोर प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी। हमें उनसे समर्थन की उम्मीद थी’। बता दें कि, इस मामले की जांच के लिए आईओए ने तीन सदस्य एडहॉक पैनल भी बनाया है। जिसमें निशानेबाज सुमा शिरूर, वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रमुख भूपेंद्र सिंह बाजवा शामिल है। इसकी अध्यक्षता उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा की जानी है।
पहलवानों की ये है मांग
विरोध करने वाले पहलवानों का कहना है कि उन्हें मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से पता चला है कि बृजभूषण सिंह को आरोपों की जांच कर रही समिति ने क्लीन चिट दे दी है। पैनल की रिपोर्ट खेल मंत्रालय के पास है। अनुरोध के बावजूद इसे पब्लिक ने किया जा रहा है।
बता दें कि, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित देश के चोटी के पहलवान रविवार से दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वह भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए गए यौन के मामले की जांच करने वाले निगरानी पैनल की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं।