Asian Games 2023: एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket team) ने इतिहास रच दिया है।महिला क्रिक्रेट टीम ने श्रीलंका ( Srilanka) टीम को हरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है।इससे पहले सोमवार (25 सिंतबर 2023) को शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारतीय टीम को गोल्ड मिला था। भारतीय महिला क्रिकेट टीम सीधे क्वॉर्टर फाइनल में एंट्री की थी और यहां उसने मलेशिया को हराने के बाद सेमिफाइनल में बंग्लादेश को मात दी थी।
19 रनों से जीता मैच
फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बैंटिग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गवांकर सिर्फ 116 रन ही बना पाई थी। लेकिन गेंदबाजों के जोरदार प्रदर्शन के आग श्रीलंका की टीम 117 रनों का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गवांकर सिर्फ 97 रन ही बना सकी। और भारत ने इस मैच को 19 रनों से अपने नाम करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।
स्मृति मंधाना ने 46 रनों की पारी खेली
टीम इंडिया के तरफ से जेमिमा रोड्रिगेज ने 42 रन की शानदार पारी खेली वहीं स्मृति मंधाना ने 46 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं भारत के तरफ से गेंदबाजी में 18 साल की तितास साधु ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट अपने नाम की। वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 विकेट भारत के झोली में डाला। वहीं दीप्ती शर्मा, देविका वेद्य और पूजा वस्त्राकर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
2 गोल्ड सहित इतने मेडल जीत चुकी है टीम इंडिया
बता दें कि पहली बार एशियन गेम्स में भारतीय क्रिक्रेट टीम खेल रही है।वहीं भारत ने एशियन गेम्स में 2 गोल्ड,3 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं। फिलहाल भारत पदक तालिका में छठे स्थान पर है।एशियन गेम्स 2023 में भारत के 655 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।जो 40 अलग-अलग स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगे। वहीं इस एशियन गेम्स में 45 देश के 12000 से अधिक खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं।
.